Move to Jagran APP

Chandigarh MC Polls: आपका वार्ड जनरल है, अनुसूचित जाति या फिर महिला आरक्षित है, जानिए

आरक्षण ड्रा से चंडीगढ़ की राजनीति भी बदल गई है। हालांकि अभी तक लोगों को पता नहीं है कि उनके वार्ड में किस कैटगरी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। उधर राजनीतिक दलों की ओर से शहर में उम्मीदवारों को तय करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।

By Pankaj DwivediEdited By: Published: Wed, 20 Oct 2021 10:54 AM (IST)Updated: Wed, 20 Oct 2021 10:54 AM (IST)
Chandigarh MC Polls: आपका वार्ड जनरल है, अनुसूचित जाति या फिर महिला आरक्षित है, जानिए
आरक्षण को लेकर यूटी प्रशासन ने शहर के सभी 35 वार्ड की स्थिति स्पष्ट कर दी है। सांकेतिक चित्र।

राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। यूटी प्रशासन ने शहर के सभी 35 वार्ड की स्थिति स्पष्ट कर दी है लेकिन अभी भी लोगों को पता नहीं है कि उनके वार्ड में किस कैटगरी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। ड्रा से शहर की राजनीति भी बदल गई है।राजनीतिक दलों की ओर से शहर में उम्मीदवारों को तय करने के लिए सर्वे शुरू कर दिया है और दावेदारों ने अलग अलग वार्ड में मोर्चाबंदी कर दी है।

loksabha election banner

जानिए हर वार्ड की स्थिति

सामान्य वार्ड

वार्ड 2- सेक्टर 1 से लेकर 10 तक

वार्ड 3- सेक्टर-26, सेक्टर-26 ई, ईडब्ल्यूएस कालोनी, बापूधाम कालोनी

फेज-1, 2, 3, पुलिस लाइन सेक्टर-26 और मद्रासी कालोनी सेक्टर-26

वार्ड 8- मौलीजागरां, रायपुर कलां, मक्खन माजरा और रायपुर खुर्द

वार्ड 11- सेक्टर-18, सेक्टर-19, सेक्टर-21

वार्ड 12- सेक्टर-15, सेक्टर-16, सेक्टर-17 और सेक्टर-24

वार्ड 13- सेक्टर-11, सेक्टर-12, सेक्टर-14, सेक्टर-25, यूआईईटी, डेंटल कॉलेज

वार्ड 14- धनास, एलआईजी, कॉलोनी धनास, मिल्कमैन कॉलोनी, अमन चमन अंबेडकर कॉलोनी

वार्ड 15- सारंगपुर, पुनर्वास कॉलोनी धनास

वार्ड 17- सेक्टर-22 और सेक्टर-23

वार्ड 20- हल्लोमाजरा और बहलाना

वार्ड 21- सेक्टर-47, बैर माजरा, फैदां बुडै़ल और चाहर तरफ बुड़ैल।

वार्ड 25- सेक्टर-37 और सेक्टर-38

वार्ड 29- सेक्टर-39, 40 और सेक्टर-38वेस्ट (पुनर्वास कॉलोनी सेक्टर-38 वेस्ट को छोड़कर)

वार्ड 29- सेक्टर-55 (हाउसिंग बोर्ड), सेक्टर-56 (बापूधाम कॉलोनी),

सेक्टर-56 (अंबेडकर कॉलोनी), सेक्टर-56(स्वीपर कॉलोनी), सेक्टर-56(एलबीएस

कॉलोनी) और सेक्टर-वार्ड 55 (पलसौरा)

वार्ड 30- सेक्टर-41, सेक्टर-41 (बुटरेला) और सेक्टर-41(बड़हेडी गांव)

वार्ड 32- सेक्टर-44, सेक्टर-51 और सेक्टर-51, कॉलोनी नंबर-5

वार्ड 33- बुड़ैल (सेक्टर-45)

वार्ड 34- सेक्टर-45 और सेक्टर-46

वार्ड 35- सेक्टर-48, सेक्टर-49, सेक्टर-50 और सेक्टर-63

सामान्य महिला

वार्ड 5- ओल्ड मनीमाजरा (एनएसी), पीपलीवाला टाउन, ठाकुरद्वारा, दर्शनी बाग,

सुभाष नगर, ढिल्लों कांप्लेक्स और मोटर मार्केट मनीमाजरा

वार्ड 23- सेक्टर-34, सेक्टर-35 और सेक्टर-43

वार्ड 6- शिवालिक एन्क्लेव, रेलवे कॉलोनी शिवालिक एन्क्लेव, गोबिंदपुरा

मनीमाजरा, मरीवाला टाउन, शांति नगर, हाउसिंग बोर्ड डुप्लेक्स मनीमाजरा,

मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स, राजीव विहार और उप्पल मार्बल आर्च

वार्ड 4- मनीमाजरा बस्ती किशनगढ़, बस्ती भगवानपुरा, इंदिरा कॉलोनी, आईटी

पार्क और शास्त्री नगर

वार्ड 18- सेक्टर-20 और सेक्टर-30

वार्ड 9- इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, संजय कॉलोनी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1,

कबाड़ी कॉलोनी इंडस्ट्रियल फेज-1, कॉलोनी नंबर-4, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1,

दरिया और स्मॉल फ्लैट्स मौली जागरां पार्ट-2

वार्ड 1- कैंबवाला, खुड्डा अलीशेर, लाहौरा, खुड्डा जस्सू और खुड्डा लाहौरा कॉलोनी

वार्ड 22- सेक्टर-31, सेक्टर-32, सेक्टर-33

वार्ड 10- सेक्टर-27, सेक्टर-28 और सेक्टर-29

अनसूचित जाति (एससी)

वार्ड 7- अंबेडकर कॉलोनी मौली जागरां, चरण सिंह कॉलोनी मौली जागरां और

विकास नगर मौली जागरां

वार्ड 24- सेक्टर-36, सेक्टर-42, सेक्टर-53 नेहरू कॉलोनी, सेक्टर-53, 54

(फर्नीचर मार्केट), सेक्टर-54 (आदर्श कॉलोनी) और सेक्टर-42 (अटावा)

वार्ड 26- डड्डूमाजरा कॉलोनी, गांव डड्डूमाजरा और शाहपुर कॉलोनी व गांव और

पुनर्वास कॉलोनी सेक्टर-38 वेस्ट

वार्ड 31- कजहेड़ी कॉलोनी, सेक्टर-52, सेक्टर-52(ईडब्ल्यूएस एलआईजी,

कॉलोनी), सेक्टर-61, गांव कजहेड़ी, सेक्टर-52 (हाउस फॉर इलेक्ट डिपार्टमेंट

यूटी), सेक्टर-52 (ट्रांजिट कैंप), सेक्टर-52( करसान कॉलोनी), कुलदीप

कॉलोनी, कजहेड़ी, पंडित कॉलोनी, कजहेड़ी, ग्वाला कॉलोनी कजहेड़ी और मजदूर कॉलोनी कजहेड़ी

महिला एससी

वार्ड 16- सेक्टर-25 भास्कर कॉलोनी, सेक्टर-25 और सेक्टर-25 (वेस्ट),

चंडीगढ़ आर्म्ड पुलिस कांप्लेक्स धनास

वार्ड 19- इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2, राम दरबार

वार्ड 28- गांव मलोया, ईडब्ल्यूएस मलोया, सेक्टर-39 वेस्ट, गुरसागर भट्टल

कॉलोनी, मलोया, ग्वाला एंड कुम्हार कॉलोनी, सुखा, राणा, बंसल फार्म और ईब्ल्यूएस मलोया


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.