Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Independence Day 2024: पंजाब में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा, पुलिस ने 170 रेलवे स्‍टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान

Independence Day 2024 स्‍वतंत्रता दिवस पर पंजाब में चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है। पुलिस ने 170 रेलवे स्‍टेशनों पर तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस टीमों ने खोजी कुत्तों की मदद से रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 1778 लोगों की जांच की जबकि 31 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

By Kailash Nath Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 10 Aug 2024 11:54 AM (IST)
Hero Image
डीजीपी गौरव यादव ने 28 जिलों की पुलिस को दिए निर्देश

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। स्वतंत्रता दिवस-2024 (Independence Day 2024) के मद्देनजर समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ शुरू किए गए विशेष अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने आज राज्य भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और उनके आस-पास विशेष घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर यह अभियान सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाया गया, जिसके तहत पुलिस टीमों ने खोजी कुत्तों की मदद से रेलवे स्टेशनों पर आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली।

पुलिस कर्मियों को सख्‍त निर्देश

स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला, जो इस राज्य स्तरीय अभियान की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे थे, उन्‍होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सीपीज/एसएसपीज को एसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में प्रति रेलवे स्टेशन कम से कम दो टीमों की तैनाती के लिए कहा गया था।

उन्होंने आगे कहा कि हमने सभी पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वे इस कार्रवाई के दौरान व्यक्तियों की तलाशी लेते समय उनके साथ शालीनता से पेश आएं।

250 पुलिस टीमें की गई थीं तैनात

पुलिस कर्मियों ने कहा कि आम जनता को कम से कम असुविधा सुनिश्चित करते हुए राज्य भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के लिए 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों की 250 पुलिस टीमें तैनात की गई थीं। उन्होंने बताया कि राज्य भर के 170 रेलवे स्टेशनों पर चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 1778 लोगों की जांच की, जबकि 31 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें: Punjab News: सुबह की सैर करने घर से निकला कारोबारी, नकाबपोशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; जैसे-तैसे बचाई जान

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सीपीज/एसएसपीज को वाहनों की जांच करने के लिए वाहन एप का उपयोग करके रेलवे स्टेशनों के आसपास खड़े सभी वाहनों, विशेष रूप से तीन दिनों से अधिक समय से खड़े वाहनों की जांच करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने आगे बताया कि रेलवे स्टेशनों के आसपास विभिन्न पार्किंग स्थलों में खड़े कुल 1851 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 628 वाहन तीन दिनों से अधिक समय से खड़े थे।