Ind vs Aus Match: मोहाली मैच को लेकर कड़े इंतजाम, स्टेडियम के आसपास No Flying Zone, पीजी में चेकिंग
India vs Australia Match Mohali मोहाली के फेज-9 स्थित PCA स्टेडियम में 20 सितंबर को भारत व आस्ट्रेलिया खेले जाने वाले टी-20 मैच को लेकर मोहाली प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर लिए गए हैं।