पंजाब में महज एक फॉर्म भरकर मिलता है तीर्थ यात्रा पर जाने का अवसर, हजारों श्रद्धालुओं ने अब तक उठाया लाभ
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को बेहद आसान बनाया हुआ है। इस यात्रा का लाभ लेने के लिए पहले आवेदन करना पड़ता है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छुक लोगों के लिए आवेदन की अड़चनों को भी दूर कर दिया है।
डिजिटल टीम, चंडीगढ़। जिंदगी में प्रत्येक व्यक्ति की इच्छा होती है कि कभी न कभी एक बार अपने पसंद के तीर्थ स्थल की यात्रा के लिए जाए। कई बार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण तो कई बार सामाजिक जिम्मेदारियों के कारण लोग तीर्थ स्थलों के दर्शन नहीं कर पाते। इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने उन लोगों के दर्द को समझा और पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शुरू की। इस योजना का उद्देश्य पंजाब के बुजुर्गों सहित सभी नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाने के साथ-साथ उनके सपनों को भी पूरा करने का है।
आवेदन करना बड़ा आसान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना को बेहद आसान बनाया हुआ है। इस यात्रा का लाभ लेने के लिए पहले आवेदन करना पड़ता है। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान ने तीर्थ यात्रा पर जाने की इच्छुक लोगों के लिए आवेदन की अड़चनों को भी दूर कर दिया है। केवल एक पेज के सामान्य फार्म को भरना होता है। इससे यात्री से संबंधित बहुत सामान्य सी जानकारी जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आईडी कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि भरना होता है।
यह फार्म बहुत आसानी से डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय या ब्लॉक या हलका इंचार्ज के कार्यालय से मिल जाता है। इस फार्म पर किसी चिकित्सा अधिकारी, विधायक या मंत्री की हस्ताक्षर करवा कर इसे डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय में जमा करवाना होता है। इसके बाद आवेदक को तीर्थ यात्रा की अनुमति मिल जाती है। हालांकि इस यात्रा लाभ उठाने के लिए यह जरूरी होता हैं कि आवेदक पंजाब का ही मूल निवासी हो। आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष। यह योजना सभी धर्मों को अपने धार्मिक स्थल पर जाने का मौका प्रदान करती है।
हर धर्म के लोगों के लिए है फ्री यात्रा
तीर्थ यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गुरुओं की धरती पंजाब सर्वधर्म की शिक्षा देती है इसलिए पंजाब सरकार की यह योजना भी सर्वधर्म का सम्मान करती है। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता हैं।
एक फार्म भर कर लोग धार्मिक स्थल माता वैष्णो देवी, माता चिंतपुर्नी जी, माता नैना देवी जी, माता ज्वाला जी, सालासर धाम, खाटू श्याम जी, वारानसी, मथुरा की यात्रा कर सकते हैं तो मुस्लिम समाज के लोग अजमेर शरीफ और अन्य स्थानों के दर्शन के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा लोग सिखों के धार्मिक स्थल श्री हजूर साहिब और श्री पटना साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब और श्री दमदमा साहिब आदि की यात्रा कर सकते हैं।