Move to Jagran APP

World Olympic Day : ओलंपिक में भी चंडीगढ़ के खिलाड़ियाें ने गाड़े सफलता के झंड़े

World Olympic Day सिटी ब्यूटीफुल बेशक क्षेत्रफल के लिहाज से बेहद छोटा है लेकिन खेल की दुनिया में इसके कारनामे बहुत बड़े हैं।

By Edited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 07:13 PM (IST)Updated: Tue, 23 Jun 2020 10:48 AM (IST)
World Olympic Day : ओलंपिक में भी चंडीगढ़ के खिलाड़ियाें ने गाड़े सफलता के झंड़े
World Olympic Day : ओलंपिक में भी चंडीगढ़ के खिलाड़ियाें ने गाड़े सफलता के झंड़े

चंडीगढ़, [विकास शर्मा]। अतीत से प्रेरणा लेकर वर्तमान आगे बढ़ता है और वर्तमान को देखकर भविष्य की संभावनाएं तलाशी जाती हैं। सिटी ब्यूटीफुल बेशक क्षेत्रफल के लिहाज से बेहद छोटा है, लेकिन खेल की दुनिया में इसके कारनामे बहुत बड़े हैं। तीन ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता पद्मश्री स्वर्गीय बलबीर सिंह सीनियर, पूर्व ओलंपियन पद्मश्री मिल्खा सिंह, बीजिंग ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा, हॉकी में पूर्व ओलंपियन रूपिंदर पाल और धर्मबीर सिंह, जूनियर व‌र्ल्ड कप गोल्ड मेडल विजेता गुरजंट सिंह, यूथ ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता संजय और मनिंदर सिंह समेत सैकड़ों खिलाड़ी हैं, जोकि सबके लिए प्रेरणास्त्रोत बने हैं।

loksabha election banner

अंजुम ने पिछले साल कई बड़े इवेंट जीते

टोक्यो ओलंपिक-2020 का कोटा हासिल करने वालीं अंजुम मोदगिल 10 मीटर राइफल में देश की नंबर वन और व‌र्ल्ड की नंबर दो खिलाड़ी हैं। अंजुम ने पिछले साल कई बड़े इवेंट जीते, दिल्ली में आयोजित 12वीं सरदार सज्जन सिंह सेठी मेमोरियल में तो अंजुम ने 10 मीटर एयर राइफल में विश्व रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा डीएवी कॉलेज के छात्र रहे हैं, वह व‌र्ल्ड रैंकिंग में चौथे नंबर के खिलाड़ी हैं। नीरज एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। 2016 में नीरज ने साउथ एशियन गेम्स और व‌र्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। नीरज से खेलप्रेमियों को ओलंपिक मेडल की उम्मीद है।

स्किट स्पर्धा में शूटर अंगद वीर बाजवा का परचम

एशिया के नंबर वन शूटर अंगद वीर बाजवा स्किट स्पर्धा में ओलंपिक कोटा दिलवाने वाले पहले भारतीय शूटर हैं। कुवैत में आयोजित एशियन शॉटगन चैंपियनशिप में अंगद ने व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अंगद ने 60 में से 60 टारगेट हासिल कर व‌र्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अंगद ने चंडीगढ़ से ही शूटिंग के गुर सीखे हैं। दस मीटर एयर पिस्टल में व‌र्ल्ड की नंबर पांच खिलाड़ी यशस्विनी सिंह देसवाल ने दुनिया की नंबर एक निशानेबाज कोस्तेविच को पछाड़कर 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था। वह डीएवी कॉलेज में अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रही हैं।

बॉक्सर मनीष ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बढ़ाया मान

ओलंपिक कोटा हासिल करने वाले बॉक्सर मनीष कौशिक एसडी कॉलेज-32 के छात्र रहे हैं। मनीष पिछले कई साल से लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। मनीष ने साल 2018 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल, व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल, साल 2017 एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है।

हॉकी में भी नई उम्मीद

हॉकी में रमनप्रीत, रमन, गोलकीपर विक्रमजीत, हरपंत, अंकुश सिंह, परमवीर, अमृतपाल, प्रदीप जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं, शूटिंग में शरीन गोदरा, गौरी श्योराण, अर्जुन बबूता, जपतेज सिंह, उदयबीर, विजयवीर और युनस जैसे कई शूटर हैं। बॉक्सिंग, जिम्नास्टिक, तीरंदाजी और एथलेटिक्स खेलों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनसे मेडल की उम्मीद की जा सकती है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.