सेक्टर-66ए से चंडीगढ़ इंटरनेशन एयरपोर्ट तक गमाडा तैयार करेगा नया रूट
ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) अगले साल मार्च तक सेक्टर-66ए से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए छोटा रूट तैयार करने जा रहा है। गमाडा इस रूट को चंडीगढ़ से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट तक ज्यादा दूरी को कम करने के मकसद से तैयार कर रहा है।

जागरण संवाददाता, मोहाली : ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथारिटी (गमाडा) अगले साल मार्च तक सेक्टर-66ए से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए छोटा रूट तैयार करने जा रहा है। गमाडा इस रूट को चंडीगढ़ से आने वाले लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए लग रहे लंबे समय और ज्यादा दूरी को कम करने के मकसद से तैयार कर रहा है। गमाडा ने इसके लिए जमीन एक्वायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अथारिटी ने जमीन अधिग्रहण अधिनियम की धारा 19 के तहत एक नोटीफिकेशन जारी कर इस प्रोजेक्ट के लिए गांव कंबाला, कंबाली और रूड़का में 18 एकड़ जमीन एक्वायर करने का ऐलान किया है और मुआवजा तय होने से पहले 30 दिन के अंदर लोगों से एतराज मांगे हैं। इस छोटे रूट के बनने से एयरपोर्ट को जाने के लिए पांच किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। करीब पांच किलोमीटर का यह रास्ता चंडीगढ़ और मोहाली से आने वाले यात्रियों के लिए बावा वाइट हाउस के सामने वाली सड़क से एयरपोर्ट तक बनाया जाना है। इसके बनने से ट्रिब्यून चौक चंडीगढ़ से मोहाली एयरपोर्ट तक 18 किलोमीटर की दूरी से पांच किलोमीटर का सफर कम हो जाएगा। दिसंबर तक एक्वायर होगी जमीन, मार्च में पूरा होगा प्रोजेक्ट इस समय लोगों को एयरपोर्ट जाने के लिए बावा व्हाइट हाउस क्रास करने के बाद इंडियन बिजनेस स्कूल के नजदीक टी-जंक्शन तक जाना पड़ता है और आगे जाकर बाएं मुड़ने उपरांत उन्हें कुछ किलोमीटर बाद एयरपोर्ट के लिए फिर से बाएं मुड़ना पड़ता है। 164 फुट चौड़ी सड़क मोहाली मास्टर प्लान का हिस्सा है। गमाडा के वक्ता ने कहा कि जमीन अधिग्रहण अधिनियम एक्ट की धारा 19 के तहत एक नोटिस जारी किया है और उम्मीद है कि जमीन इस साल दिसंबर तक एक्वायर कर ली जाएगी और प्रोजेक्ट अगले साल मार्च तक पूरा हो जाएगा। 23 जुलाई की मी¨टग में नहीं निकला था कोई विकल्प दरअसल एयरपोर्ट के लिए नया रूट निकालने के लिए चंडीगढ़ में पड़ते गांव फैदा और मोहाली में पड़ते जगतपुरा की जमीन एक्वायर करने की प्ला¨नग चल रही थी। इस प्रोजेक्ट व प्ला¨नग को लेकर 25 जुलाई को चंडीगढ़, पंजाब, चंडीगढ़ एयरपोर्ट अथारिटी, गमाडा व इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों ने मी¨टग बुलाई थी। मी¨टग में सुरक्षा की दृष्टि से इस रूट को ठीक नहीं बताया गया था जिस पर ज्यादातर अधिकारियों ने सहमति नहीं जताई। इस प्रस्ताव को वहीं खारिज कर दिया गया था। दोबारा इस नए रूट के लिए मोहाली बावा व्हाइट हाउस से निकाले जाने वाले मार्ग पर सहमति मिलने उपरांत कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।