Move to Jagran APP

10 में चार लोगों को मुंह का कैंसर

उत्तर भारत के लोगों में मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ा है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Feb 2020 10:31 PM (IST)Updated: Wed, 26 Feb 2020 10:31 PM (IST)
10 में चार लोगों को मुंह का कैंसर
10 में चार लोगों को मुंह का कैंसर

विशाल पाठक, चंडीगढ़ : उत्तर भारत के लोगों में मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ा है। यह खुलासा पीजीआइ चंडीगढ़ के एक शोध में हुआ है। पीजीअीइ चंडीगढ़ के ओरल हेल्थ साइंस सेंटर के एचओडी डॉ. कृष्ण गाबा ने बताया कि 40 प्रतिशत लोगों में मुंह का कैंसर पाया जा रहा है। यानी उत्तर भारत में हर 10 में से चार लोगों में मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ रहा है। डॉ. गाबा ने बताया कि लोगों में बढ़ रहे मुंह के कैंसर का सबसे प्रमुख कारण सिगरेट, तंबाकू, पान, गुटखा और मसाला खाना है। जिसके कारण लोगों में मुंह का कैंसर हो रहा है। डॉ. गाबा के मुताबिक पीजीआइ में हर दूसरे या तीसरे दिन मुंह के कैंसर का एक मरीज आ रहा है। पीजीआइ चंडीगढ़ में वर्ष 2014 में मुंह के कैंसर के कुल 443 मरीज थे। जबकि 2015 में 507 मरीज। पीजीआइ में हर महीने मुंह के कैंसर के आ रहे 40 मरीज

loksabha election banner

डॉ. गाबा के मुताबिक पीजीआइ चंडीगढ़ में हर महीने मुंह के कैंसर के 35 से 40 मरीज आ रहे हैं। हर दूसरे या तीसरे दिन एक या दो मरीज मुंह के कैंसर के आ रहे हैं। लोगों के बदलते लाइफस्टाइल और खानपान के बदलने से और तंबाकू का सेवन करने से मुंह के कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं। मुंह के कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज पंजाब और हरियाणा से

पीजीआइ चंडीगढ़ की रिपोर्ट के मुताबिक मुंह के कैंसर के सबसे ज्यादा मरीज पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से आ रहे हैं। पीजीआइ में हर महीने 35 से 40 मरीज मुंह के कैंसर का इलाज कराने आते हैं। इनमें 80 प्रतिशत लोग पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से होते हैं। इनमें से 90 प्रतिशत लोगों को सिगरेट, बीड़ी, पान, गुटखा और मसाला खाने से मुंह का कैंसर हो रहा है। वर्ष 2014 और 2015 से बढ़े मुंह के कैंसर के मरीज

कैंसर 2014 प्रतिशत 2015 प्रतिशत

लंग 460 11.8 568 14.5

मुंह का कैंसर 443 11.4 507 13.0

ल्यूकेमिया 345 8.9 325 8.3

यूरीनरी ब्लडेर 136 3.5 100 2.6 पीजीआइ चंडीगढ़ के रीजनल सेंटर में हर साल आ रहे कैंसर के नए मरीज

वर्ष कैंसर के मरीज

2011 5,465

2012 5,804

2013 6,622

2014 7,079

2015 7,439

2016 6,587

2017 7,330

2018 8,024


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.