Move to Jagran APP

चंडीगढ़ में पसंद के पांच पौधे घर ही देने की मुहिम का अागाज, वन विभाग ने तीन वाहन किए रवाना

10 से 31 जुलाई तक तीन व्हीकल सेक्टर दर सेक्टर घूमकर पौधे बांटेंगे। पर्यावरण भवन से कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट देवेंद्र दलाई ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

By Vipin KumarEdited By: Published: Fri, 10 Jul 2020 01:21 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jul 2020 01:21 PM (IST)
चंडीगढ़ में पसंद के पांच पौधे घर ही देने की मुहिम का अागाज, वन विभाग ने तीन वाहन किए रवाना
चंडीगढ़ में पसंद के पांच पौधे घर ही देने की मुहिम का अागाज, वन विभाग ने तीन वाहन किए रवाना

चंडीगढ़, [बलवान करिवाल]। शहर में वन महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट अपनी अनूठी पहल वन विभाग आपके द्वार की शुरुआत की। मुहिम के तहत लोगों को बिना किसी औपचारिक आवेदन निशुल्क पौधे उनके घर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

loksabha election banner

इस दौरान 10 से 31 जुलाई तक तीन व्हीकल सेक्टर दर सेक्टर घूमकर पौधे बांटेंगे। सेक्टर-19 स्थित पर्यावरण भवन से दोपहर 12 बजे चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट देवेंद्र दलाई ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इन वाहनों से लोग अपनी पसंद के पांच पौधे ले सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा पौधे लग सकें इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अगर आप भी अपने सेक्टर में इन वाहन से पौधे लेना चाहते हैं ।

इसमें वाहन नंबर-1 में अजय कुमार रहेंगे जिनका मोबाइल नंबर 7986264894, वाहन नंबर-2 में जितेंद्र रंजन का नंबर 9780180238 और वाहन नंबर-3 में प्रभुनाथ शाही रहेंगे जिनका मोबाइल नंबर 9357148202 है। पिछले फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस मुहिम की शुरुआत की थी। शुरुआत केवल एक वाहन से की गई थी। लेकिन इस बार तीन व्हीकल रोजाना अलग-अलग एरिया को कवर करेंगे। सेक्टरों में यह कई बार चक्कर लगाएंगे।

वाहन में सबसे अधिक पौधे फल और मेडिसिन प्लांट
इन वाहनों में लोगों को सबसे अधिक फल और मेडिसिन प्लांट बांटे जाएंगे। आम, अमरूद, जामुन जैसे पौधों के साथ मेडिसिन प्लांट भी वितरित होंगे। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने अपनी नर्सरी में यह सभी पौधे तैयार किए हैं। इसके अलावा कोई व्यक्ति चाहे तो फॉरेस्ट नर्सरी से जाकर भी पौधे ले सकता है। 10 पौधे लेने तक कोई औपचारिकता नहीं होगी।

आज यहां मिलेंगे निशुल्क पौधे
व्हीकल नंबर-1- यह वाहन सेक्टर-2, खुड्डा लाहौरा और सारंगपुर के एरिया में रहेगा। लोकेशन जानने के लिए अजय कुमार को कांटेक्ट नंबर-7986264894 पर संपर्क कर सकते हैं।

व्हीकल नंबर-2 -यह वाहन सेक्टर-14, 25 और धनास के एरिया में रहेगा। लोकेशन जानने के लिए जितेंद्र रंजन को कांटेक्ट नंबर-9780180238 पर संपर्क कर सकते हैं।

व्हीकल नंबर-3 -यह वाहन सेक्टर-38, 38वेस्ट, डड्डूमाजरा और मलोया के एरिया में रहेगा। लोकेशन जानने के लिए प्रभुनाथ शाही को कांटेक्ट नंबर-9357148202 पर संपर्क कर सकते हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.