Punjab Crimes News: पहले चली मुर्गा पार्टी फिर छलकाया जाम, उसके बाद खेतों में जाकर...; किया ये कांड
Punjab Crimes News पंजाब के मुक्तसर में एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने पहले खेत में बैठकर चिकन खाया और बीयर पी। उसके बाद किसान के खेतों में से छह ट्रांसफॉर्मर चोरी करके ले गए। वहीं दूसरी ओर किसानों में भारी रोष है। किसानों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पहले भी ऐसी कई चोरियां आसपास के गांवों में हो चुकी हैं।

जागरण संवाददाता, मंडी बरीवाला (श्री मुक्तसर साहिब)। मुक्तसर के गांव वड़िंग में वीरवार की रात को चोरों ने पहले चिकन खाया फिर बीयर पी और बाद में छह ट्रांसफार्मर चोरी करके रफूचक्कर हो गए। एक ही रात में एक साथ छह ट्रांसफार्मर चोरी होने से गांव के किसानों में भारी रोष देखने को मिला। वहीं उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि चोरों को काबू कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
इधर-उधर बिखरे पड़े थे ट्रांसफॉर्मर के पार्ट
किसान जोगिंदर सिंह व चरणजीत सिंह बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह खेतों में आए तो देखा कि ट्रांसफार्मर नहीं है। जिसे चोर करके ले गए हैं। इधर उधर ट्रांसफॉर्मर के पार्ट बिखरे पड़े थे और पास में चिकन की हड्डियां व बीयर की बोतलें जमीन पर पड़ी मिली। जिससे साफ लगता है कि चोरों ने पहले चिकन पार्टी की और फिर ट्रांसफार्मर चोरी कर रफूचक्कर हो गए।
यह भी पढ़ें: Live In Relation में रह रही युवती ने दिया बच्ची को जन्म, लवर ने शादी करने से किया इनकार; आरोपित फरार
किसानों की मोटरों के साथ अटैच थे ट्रांसफॉर्मर
चोरी किए गए ट्रांसफॉर्मर किसानों की मोटरों के साथ अटैच थे। किसान गेहूं सहित अन्य फसलों को मोटर से पानी लगाते हैं। अब ट्रांसफॉर्मर चोरी होने से किसानों के खेती से संबंधित कार्य रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि यह नशे के आदी चोरों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपितों को जल्द काबू किया जाए।
यह भी पढ़ें: Muktsar: भाकियू कार्यकर्ताओं ने DC कार्यालय के बाहर दिया धरना, केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
किसानों का आरोप है कि चोर बेखौफ होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन को सख्ती बरतने की आवश्यकता है। ताकि ऐसी वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसी कई चोरियां आसपास के गांवों में हो चुकी हैं। चोर लगातार वारदात कर रहे हैं। जिस कारण लोग भी डरे हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।