Move to Jagran APP

CBSE Result: मोहाली में किसान की बेटी ग्रेस गिल बनी टॉपर, चारों संकायों में पहले स्थान पर बेटियाें का कब्जा

दून इंटरनेशनल स्कूल की ग्रेस गिल ने आ‌र्ट्स में 98.6 फीसद अंक हासिल कर मोहाली में पहला स्थान हासिल किया।

By Edited By: Published: Thu, 02 May 2019 10:19 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2019 09:10 AM (IST)
CBSE Result: मोहाली में किसान की बेटी ग्रेस गिल बनी टॉपर, चारों संकायों में पहले स्थान पर बेटियाें का कब्जा
CBSE Result: मोहाली में किसान की बेटी ग्रेस गिल बनी टॉपर, चारों संकायों में पहले स्थान पर बेटियाें का कब्जा

जेएनएन, मोहाली। मोहाली में भी चारों संकायों में पहले स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा। दून इंटरनेशनल स्कूल की ग्रेस गिल ने आ‌र्ट्स में 98.6 फीसद अंक हासिल कर मोहाली में पहला स्थान हासिल किया। कॉमर्स में उक्त स्कूल व दीक्षांत पब्लिक स्कूल जीरकपुर का पहले स्थान पर टाई रहा। दून स्कूल की सिमरन ने 95.6 फीसद अंक लिए, वहीं, दीक्षांत के सिमरनदीप कौर ने भी 95.6 अंक प्राप्त किए। नॉन मेडिकल में अजीत करम सिंह इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के अमन भट्ट ने 96 फीसद अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया।

loksabha election banner

मेडिकल में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल की कमलनूर कौर ने 96.6 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। शहर के बाकी स्कूलों का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा सेंट सोल्जर स्कूल की आंचल बांसल ने आ‌र्ट्स में 97 फीसद अंक हासिल किए। वहीं, मेडिकल में दिलप्रीत सिंह ने 93.6, नॉन मेडिकल में हिमांशु ने 92 फीसद अंक हासिल किए। कॉमर्स में अनमोल ने 90.2 फीसद अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।

ज्ञान ज्योति स्कूल में मेडिकल संकाय ने लीजा गोयल ने 96 फीसद अंक, हर्षदीप सिंह ने 94.6, गुरनूर कौर वालिया ने 94.2 फीसद अंक हासिल किए। धवनदीप धीमान ने 94, सुखमन्नत ने 93.8, अरमान मुकेश गर्ग ने 93.6, अनमोल प्रीत कौर ने 93, गगन 92.8,अजीम बरिंदर कौर ने 92.6, वर्षा सैनी 92, जसकरणजीत सिंह 91.6, हार्दिक पुनिया 90.8, अरविन ने 90.6 अंक हासिल किए। नॉन मेडिकल में गुरलीन सिंह ने 95.2 अंक लिए। कॉमर्स संकाय में गुरसिमरन कौन ने 93.6 फीसद, किरणजोत कौर ने 91.8 अंक प्राप्त किए।

चेतन कौर, हरकीरत, रूबलप्रीत रहीं आगे

सेक्रेड सोल्ज स्कूल के स्टूडेंट्स ने भी परीक्षओं में शानदार प्रदर्शन किया। आ‌र्ट्स में चेतन कमल कौर बस्सी, रवजोत कौन ने 96 फीसद, दिलनवा कौर वालिया ने 91 फीसद, ईशा ठाकुर ने 95.8, सुखनीत कौर ने 94.6, सुखमनप्रीत सिंह ने 92.4 फीसद अंक हासिल किए। वहीं, कॉमर्स में हरकीरत सिंह ने 94, कमलप्रीत सिंह ने 90.8, पुनीत ढींढसा ने 90.2 अंक हासिल किए। मेडिकल में पारस अग्रवाल ने 91.40 फीसद अंक लिए। इंडस पब्लिक स्कूल की आ‌र्ट्स की छात्रा नवदीप कौर ने 91.6 फीसद अंक हासिल किए। जबकि मेडिकल में रूबलप्रीत ने 92.8 फीसद अंक हासिल किए। नॉन मेडिकल में कुराली के नेशनल पब्लिक स्कूल सुरभि ने 95.6 फीसद अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया। मोहाली के डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.