Fancy Number Auction: पसंदीदा गाड़ी नंबर के लिए लगी लाखों की बोली, 21 लाख 22 हजार में बिका 0001

Fancy Number Auction in Chandigarh पसंदीदा गाड़ी नंबर के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं। चंडीगढ़ की तरफ से करवाई गई वाहनों के सीएच-01-सीक्यू सीरीज के फैंसी नंबरों की ई-आक्शन में 0001 नंबर 21 लाख 22 हजार में बिका है।