Move to Jagran APP

Rose Festival: पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सांसद किरण खेर और मेयर हुए भावुक

रोज फेस्टिवल का उद्घाटन करने पहुंचीं एमपी खेर और मेयर राजेश कालिया अमर ज्योति में आकर भावुक हो गए।

By Edited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 09:36 PM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 11:20 AM (IST)
Rose Festival: पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सांसद किरण खेर और मेयर हुए भावुक
Rose Festival: पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सांसद किरण खेर और मेयर हुए भावुक

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : दिल्ली के अमर जवान ज्योति की तरह रोज गार्डन में भी इसकी रेप्लिका तैयार हुई। ये खास तैयार हुई पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों के लिए। 47वें रोज फेस्टिवल की सबसे भावनात्मक जगह यही रही, जहां एमपी किरण खेर भी आकर रोने लगी। शुक्रवार सुबह रोज फेस्टिवल का उद्घाटन करने पहुंचीं एमपी खेर और मेयर राजेश कालिया अमर ज्योति में आकर भावुक हो गए। खेर ने कहा कि वे फौजियों के परिवार से हैं। ऐसे में अच्छे से समझ सकते हैं कि उन परिवारों पर क्या बीती होगी, जब उन्होंने अपने बच्चों के शहीद होने की खबर को सुना होगा। ये दिन तो वैसे काफी भारी है, मगर सच कहूं तो हमारे जवानों ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा किया है। मुझे आज बहुत फख्र महसूस होता है कि मैं भी एक आर्मी से जुड़े परिवार से संबंधित हूं। मेरे परिवार में ज्यादातर लोगों ने भारतीय वायु सेना में अपनी सर्विस दी है। मेरे ग्रैंड फादर ने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया। उन्हें अंग्रेजी सरकार ने गोल्ड मेडल दिया था, उस समय में गोल्ड मेडल असली सोने के होते थे। हालांकि सैनिकों के लिए ये भी कम है। किरण की बातें, जिससे स्टेज पर रौनक आई किरण खेर ने फेस्टिवल के मंच पर आकर चंडीगढ़ शहर से जुड़ी कई रोचक बातें की, जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ शहर पार्षद गुरबख्श रावत (की ओर देखते हुए) की तरह और भी खूबसूरत हुआ है।  चंडीगढ़ शहर को एक अच्छा एमपी चाहिए, जो कला से भी जुड़ा हो। मैंने पढ़ाई भी अच्छी की है और कला से तो मैं जुड़ी हूं ही।  इस शहर में मेरी पढ़ाई हुई, बचपन बीता, जवानी आई और अब मिडल एज और बुढ़ापे के बीच झूल रही हूं। रोज गार्डन की खूबसूरती का श्रेय यहां के मालियों को दिया जाना चाहिए।

loksabha election banner

सीआरपीएफ के जवानों ने साझा किए अपने अनुभव

फेस्टिवल में सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए। जिन्होंने वहां मौजूद लोगों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने युवाओं को फौज में आने के लिए प्रेरित किया। साथ ही बताया कि एक फौजी के जीवन में क्या कठिनाइयां आती हैं। रोज फेस्टिवल में फूलों से जुड़ी प्रतियोगिता में ये रहे विजेता म्यूनिसिपल कारपोरेशन द्वारा आयोजित फ्लावर एग्जीबिशन में शहर के इन लोगों को विजेता चुना गया।

अरेंजमेंट विद रोज ऑनली - संगीत सैनी, सेक्टर-20 पंचकूला।

अरेंजमेंट विद फ्लावर अदर देन रोज- संगीता सैनी, सेक्टर-20 पंचकूला।

अरेंजमेंट विद ड्राय फ्लावर- संगीता सैनी, सेक्टर-20 पंचकूला।

अरेंजमेंट विद फ्रेश फ्लोएज - ¨वदना भारद्वाज, सेक्टर-20 पंचकूला।

अरेंजमेंट ऑफ फ्लावर ऑन थीम- वंदना भारद्वाज, सेक्टर-20 पंचकूला।

मेकिंग ऑफ गारलेंड- परिमल, सेक्टर-20 पंचकूला।

मेकिंग ऑफ बुके- वंदना भारद्वाज, सेक्टर-20 पंचकूला।

मेकिंग ऑफ रंगोली विद फ्लावर- प्रीति जैन, सेक्टर-21 चंडीगढ़।

मे¨कग ऑफ रंगोली विद कलर- लीना, मनीमाजरा हाउसिंग बोर्ड मनीमाजरा।

कॉलेज लेवल अरेंजमेंट विद रोजेस ओनली - सौम्या अग्रवाल, एमसीएम डीएवी-36 कॉलेज।

अरेंजमेंट विद फ्लावर अदर देन रोज- रुमनीत कौर, एमसीएम डीएवी-36 कॉलेज।

अरेंजमेंट विद ड्राय फ्लावर- भावनात, एमसीएम-36 डीएवी, कॉलेज।

अरेंजमेंट विद फ्रेस फोकेज - सोनाली सेठ, सेक्टर-40 चंडीगढ़।

मेंकिंग ऑफ रंगोली विद फ्लावर- राशिका सिंह, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज-10।

मे¨कग ऑफ रंगोली विद कलर- अकांक्षा, गवर्नमेंट होम साइंस कॉलेज-10।

स्कूल अरेंजमेंट विद रोज ओनली- लावन्या भारद्वाज, पटियाला।

अरेंजमेंट विद अरदर देन रोज- देव भारद्वाज, पटियाला।

मेकिंग ऑफ गजरा- प्रसिद्धी, आरआइएमटी, स्कूल।

वेजीटेबल एंड फ्रूट कार्विग वेजिटेबल एंड फ्रूट कार्विग- साहिल कुमार, जीरकपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.