Move to Jagran APP

ग्यारह जिलों के 53 बूथों में कैप्चरिंग, फायरिंग के बीच 60 फीसद मतदान

::जिप व ब्लॉक समिति चुनाव में हिंसा:: ---- -फिरोजपुर, मोगा, मुक्तसर, बठिंडा, जगराओं, पटिय

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 09:11 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 09:11 PM (IST)
ग्यारह जिलों के 53 बूथों में कैप्चरिंग, फायरिंग के बीच 60 फीसद मतदान
ग्यारह जिलों के 53 बूथों में कैप्चरिंग, फायरिंग के बीच 60 फीसद मतदान

::जिप व ब्लॉक समिति चुनाव में हिंसा::

loksabha election banner

----

-फिरोजपुर, मोगा, मुक्तसर, बठिंडा, जगराओं, पटियाला, अमृतसर, तरनतारन, संगरूर, फाजिल्का व फतेहगढ़ साहिब में बूथ कैप्चरिंग

-तरनतारन में सांसद के बेटे व पूर्व विधायक समेत 7 जख्मी, मोगा, बठिंडा व फिरोजपुर में सबसे ज्यादा हिंसा

---

जेएनएन, जालंधर: पंजाब के 22 जिलों में बुधवार को हुए जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में भारी हिंसा हुई। बूथ कैप्चरिंग व फायरिंग की घटनाओं के बीच 60 फीसद मतदान हुआ। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के जिलों समेत कुल 53 बूथों पर कैप्चरिंग की घटनाएं हुई। कुछ जगह दोबारा वोटिंग करवाई गई, जबकि कुछ जगह चुनाव रद कर दिए गए। यहां अब 20 सितंबर को दोबारा वोटिंग होगी। बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं फिरोजपुर, पटियाला, मोगा, मुक्तसर, बठिंडा, जगराओं, अमृतसर, तरनतारन, संगरूर, फाजिल्का व फतेहगढ़ साहिब में हुई। इसके अलावा बठिंडा, मोगा, फिरोजपुर, रोपड़ में फायरिंग की घटनाएं भी हुई। हालांकि, कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। ::बूथ कैप्चरिंग::

पुलिस वालों के फोन छीने, बादल के जिले में 18 बूथ कैप्चर, मो¨हदरा के पीए को बनाया बंधक

-मोगा: बाघापुराना के गांव रोडे खुर्द में 40 से 50 अज्ञात नकाबपोशों ने बूथ नंबर 126 में घुस आए वोट डालना शुरू कर दिए। पुलिस मुलाजिमों व पो¨लग स्टाफ के फोन छीने। करीब 15 मिनट बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। गांव डेमरू खुर्द के बूथ नंबर 51 पर भी बूथ कैप्च¨रग की गई।

-मुक्तसर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गृह जिले मुक्तसर में 18 बूथों पर कैप्चरिंग की घटनाएं हुई। गाव लंबी ढाब में कब्जा करने की कोशिश। यहां दोबारा पोलिंग हुई।

-लुधियाना: जगराओं के गाव भूअंदडी।

-फिरोजपुर: गाव निरकेलिली में 50 से अधिक जाली वोट डालने का आरोप। कुल सात बूथों पर कैप्चरिंग।

-रूपनगर: लोहगढ़ फिड्डे गाव में कांग्रेस ने 150 वोटों में धांधली का आरोप लगाया।

-फाजिल्का: जलालाबाद के गांव कटियां के बूथ नंबर 28 व 29। बीस लोगों पर केस।

-तरनतारन: गांव झंडेर के पोलिंग बूथ के बाहर कांग्रेस समर्थकों ने पोलिंग केंद्रों में जाकर खुद मतदान का प्रयास किया।

-अमृतसर: मजीठा में अज्ञात हमलावरों ने बैलेट पेपर लूटे।

-फरीदकोट: गोलेवाला जोन के गांव सिमरेवाला, भान ¨सह कॉलोनी, नानक नगरी समेत मचाकी मल ¨सह जोन के गांव मेहमुआना में।

-पटियाला: बख्शीवाला पो¨लग बूथ पर मतदान रद। बख्शीवाला में अकालियों ने सेहत मंत्री ब्रह्मा मो¨हदरा के पीए को कमरे में बंद कर किया।

---

:::फायरिंग:::

पोलिंग बूथ पर बेरोकटोक हथियार लेकर पहुंचे

-फिरोजपुर: बस्ती अजीज वाली में कांगेस और शिअद के बीच टकराव। पथराव व हवाई फायरिंग। ज्ञात व्यक्ति ने पिस्टल से तीन फायर किए।

-आनंदपुर साहिब: गाव गंगूवाल में फाय¨रग। कोई हताहत नहीं।

-मुक्तसर: गांव लंबी ढाब में 3 फायर हुए और दो गाड़िया तोड़ दी गई।

-अमृतसर: अजनाला के गाव बल्लड़वाल और मजीठा के वरपाल सोहिया कला में गोली चली।

-संगरूर: चीमा के गांव झाड़ो में कांग्रेस के जिला प्रधान रा¨जदर राजा के एक समर्थक ने फाय¨रग की। जानी नुकसान नहीं।

-पटियाला: ब्लॉक भुनरहेड़ी के गांव नियामतपुरा पो¨लग बूथ के बाहर हुए झगड़े में हवाई फायरिंग।

---

::मारपीट:::

सांसद ब्रह्मपुरा के बेटे व पूर्व विधायक पर हमला, छह जख्मी, सांसद के ओएसडी को भी पीटा

-तरनतारन: खडूर साहिब में कांग्रेसियों ने सांसद रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के बेटे व पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मापुरा पर हमला कर दिया। हमले में सासंद के ओएसडी समेत सात लोग जख्मी हो गए। एसएसपी दर्शन सिंह मान ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

-फिरोजपुर: काग्रेसी व शिअद गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें तीन लोग घायल हुए।

-अमृतसर: मजीठा, राजासांसी व अजनाला में शिअद व काग्रेस समर्थकों में ईट-पत्थर चले। एक अकाली नेता की पगड़ी उतर गई व एक व्यक्ति का सिर फट गया।

-बठिंडा: गाव दुल्लेवाला में गाड़िया तोड़ दी गई, जबकि एक गाड़ी को खेतों में फेंक दिया।

-मोहाली: गाव बढ़माजरा में महिला अकाली कैंडीडेट के साथ मारपीट।

-तरनतारन: अमृतसर में पूर्व सरपंच जसविंदर सिंह अलादीनपुर की गाड़ी तोड़ दी गई।

----

:::बरामदगी:::

मुक्तसर में अकाली नेता के होटल से पिस्टल कारतूस बरामद

-लुधियाना: खन्ना के मलौद में अकाली नेता से पिस्टल मिली। एफआइआर दर्ज।

-मुक्तसर: गाव उदेकरन से शिअद प्रत्याशी मनजिंदर सिंह बिट्टू के होटल से एक पिस्टल व पाच कारतूस बरामद किए गए। 10 लोग काबू।

---

कांग्रेस की मुहर लगे बैलेट पेपर पहुंचे

मोहाली में डेराबस्सी में बैलेट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निशान पर मुहर लगे बैलेट पेपर पहुंचे। मोहाली में कांग्रेस प्रत्याशी के बाउंसर गिरफ्तार किए गए। पूर्व मंत्री मलूका ने दिया धरना

बठिंडा में पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका की अगुवाई में लोगों ने धरना लगाया। उन्होंने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया। हालांकि, बाद में पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तो उन्होंने धरना खत्म कर दिया। फतेहगढ़ में तबीयत बिगड़ने से मौत

फतेहगढ़ साहिब के गाव चनारथल कला निवासी राज कुमार को वोटिंग के दौरान कुछ बेचैनी सी महसूस हुई। घर पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। पठानकोट में बहिष्कार

पठानकोट के धार तहसील के गाव बरूकली-बलेवा व दुरंग खड्ड में कुल 997 वोटरों ने चुनाव का बहिष्कार किया। गांव की टूटी हुई पुली तीन साल से न बनने से ग्रामीण गुस्से में हैं। नशे में मिले पोलिंग अधिकारी को हटाया

लुधियाना के माछीवाड़ा ब्लॉक समिति के गाव उधोवाल कलां में पोलिंग बूथ पर तैनात अधिकारी शराब के नशे में पाया गया। जिसे तुरत हटा दिया और दूसरे अधिकारी को तैनात किया गया। हिरासत में रखे रिश्तेदार

पटियाला में नाभा के गाव छज्जूभट्ट में अकाली कैंडिडेट के संगरूर से आए रिश्तेदारों को मतदान खत्म होने तक हिरासत में रखा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.