चंडीगढ़ में नशे का कारोबार, सेक्टर-39बी के हाउस नंबर 1740 से 16.5 किलो चरस बरामद
चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-39 में एक घर पर छापा मारकर 16.5 किलो चरस बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में है। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई सेक्टर-39 के थाना प्रभारी राम दयाल के नेतृत्व में की। आरोपित अक्षय शर्मा उर्फ कुक्कू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : सेक्टर-39 थाना पुलिस टीम ने एक मकान में छापेमारी कर 16.50 किलो चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है। सेक्टर-39 थाना प्रभारी राम दयाल की अगुवाई में एसआई हजारा सिंह, एएसआई हरीश पांडे और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने आपरेशन चलाते हुए सेक्टर-39बी के हाउस नंबर 1740 पर दबिश दी।
तलाशी के दौरान पहले बेडरूम की अलमारी से काले रंग का कोट बरामद हुई, जिसमें नशे का सामान छिपा कर रखा गया था। मौके पर चेकिंग के दौरान बरामद पदार्थ चरस पाया गया। आरोपित की पहचान सेक्टर-39 बी निवासी अक्षय शर्मा उर्फ कु्कु के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक आरोपित के पास बरामद चरस रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं था। बरामद चरस का वजन 16.50 किलो है जिसे पारदर्शी थैलियों में पैक कर सील कर लिया गया है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।