Dengue: मोहाली में कहर बरपा रहा डेंगू, अब तक 1300 मरीज मिले और 12 लोगों की हुई मौत

पूर्व सेहतमंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के फेज-7 में सबसे ज्यादा मरीज आए हैं। इसके बाद फागिंग से लेकर स्प्रे तक की मुहिम चलाई गई। डेंगू के मामले बढ़ाना जिला प्रशासन के लिए सिरदर्दी बना हुआ है। वहीं डेंगू पर डीसी ईशा कालिया खुद नजर रख रही हैं।