Move to Jagran APP

Punjab Coronavirus Death Toll: पंजाब में कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा, 54 और लोगों की मौत, 2033 ठीक हुए

पंजाब मेें कोराेना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान 54 कोरोना मरीजोंं की मौत हो गई। इस दौरान 1291 लाेगाें के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राज्‍य में 2033 कोरोना मरीज ठीक हुए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 29 Sep 2020 11:40 AM (IST)Updated: Tue, 29 Sep 2020 12:29 PM (IST)
Punjab Coronavirus Death Toll: पंजाब में कोरोना से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा, 54 और लोगों की मौत, 2033 ठीक हुए
पंजाब मेें काेरोना वायरस से मौतों का सिलसिला जारी है।

चंडीगढ़, जेएनएन। Punjab Coronavirus Death Toll: पंजाब में कोरोना वायरस से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है और पिछले 24 घंटे के दौरान 54 लोगों की मौत हो गई है। दूसरी ओर, राज्‍य में ठीक होनेवाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्‍य में 2033 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज होकर अपने घर लौटे। राज्य में इस दौरान 1291 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले।

loksabha election banner

पिछले 24 घंटे के दौरान  1291 लोग मिले संक्रमित

सितंबर माह में संक्रमितों का यह आंकड़ा सबसे कम है। इससे पहले सितंबर माह में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी। पिछले कुछ दिनों से इनकी संख्या में कमी आ रही है। यह हालात तब हैं जब राज्य में लगातार 20 हजार से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। राहत की बात यह भी है कि राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी तेजी से बढऩे लगी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 2033 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसी तरह राज्य में कुल 1,10,953 मरीजों में से 90345 स्वस्थ हो चुके हैं। यही नहीं राज्य में कुल सक्रिय केस 17, 353 रह गए हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सबसे ज्यादा 166 मरीज अमृतसर में पाए गए हैं। इसके अलावा लुधियाना में 133, मोहाली में 129 और पठानकोट में 120 मरीज पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि कई दिनों बाद जालंधर, बठिंडा और पटियाला में सौ से कम मरीज मिले हैं।

पांच जिलों में ही 33 मौतें

मौतों की बात करें तो 24 घंटे के दौरान राज्‍य में 54 लोगों की मौत हुई है। चिंता की बात यह है कि इनमें से 33 मौतें पांच जिलों में हुई हैं। जालंधर में आठ, अमृतसर में सात और लुधियाना, होशियारपुर और कपूरथला में छह-छह लोग कोरोना का शिकार बने हैं। इसके साथ ही 3255 मरीज आज तक इसका शिकार बन चुके हैं।

-------

कोरोना मीटर

कुल केस/24 घंटे में- 1,10,953/1291

कुल सक्रिय केस/24 घंटे में- 17,353/-796

कुल स्वस्थ हुए/24घंटे में- 90345/2,033

कुल मृत्यु/24 घंटे में- 3,255/54

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 1786627/23,129

यह भी पढ़ें: दो साल पूर्व UPSC परीक्षा व इंटरव्यू पास होने के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं, कैट पहुंची चंडीगढ़ की भव्‍या

यह भी पढ़ें: Punjab Politics:सिद्धू की सियासी हसरत तो हुई पूरी, बड़ा सवाल क्‍या 'गुरु' की भाजपा में होगी वापसी

यह भी पढ़ें: पंजाब में खिसकती जमीन बचाने को शिअद का आखिरी दांव, जानें गठजोड़ तोड़ने का असली कारण


यह भी पढ़ें: मांस से अलग हो गया नाखून.., दर्द दोनों को होगा, शिअद और भाजपा के संबंध के रहे कई आयाम


यह भी पढ़ें: आखिर टूट गया 24 साल पुराना शिअद-भाजपा गठजोड़, SAD क‍ृषि विधेयक के खिलाफ राजग से बाहर

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.