Move to Jagran APP

निर्माणाधीन हाईवे से टोल वसूलना गलत: विधायक

जिला कांग्रेस ने नग्गल में टोल प्लाजा न लगाने और एससी/एससी एक्ट को न बदलने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त मुकेश आहूजा को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Feb 2020 08:55 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 08:55 PM (IST)
निर्माणाधीन हाईवे से टोल वसूलना गलत: विधायक
निर्माणाधीन हाईवे से टोल वसूलना गलत: विधायक

जागरण संवददाता, पंचकूला : जिला कांग्रेस ने नग्गल में टोल प्लाजा न लगाने और एससी/एससी एक्ट को न बदलने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त मुकेश आहूजा को ज्ञापन सौंपा। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि एससी एसटी एक्ट के संविधान को न बदला जाए, क्योंकि भाजपा संविधान को बदलवाने कि कोशिश कर रही है। वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में चंद्रमोहन और प्रदीप चौधरी ने कहा कि पंचकूला-यमुनानगर हाईवे पर लगने वाला टोल बिल्कुल गलत है। क्योंकि चंडीमंदिर एरिया में पहले से ही एक टोल प्लाजा बना हुआ है, एक जिले में अब दो टोल प्लाजा हो गए हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों पर आर्थिक तौर पर बोझ डाला गया है। नग्गल जोकि बरवाला के अंतर्गत आता है, पर एनएचएआइ द्वारा वहां टोल प्लाजा शुरू किया गया है।

loksabha election banner

ओवरब्रिज का काम भी 60 प्रतिशत तक अधूरा

प्रदीप चौधरी ने कहा कि बताया जाता है कि एनएचएआइ द्वारा निर्माणाधीन पंचकूला-यमुनानगर टोल प्लाजा पर नग्गल में प्रस्तावित टोल प्लाजा लगाया गया है। जबकि अभी हाईवे का काम भी पूरा नहीं हुआ है। अभी रामगढ़ और टीबीआरएल के एरिया में फोरलेन कंस्ट्रक्शन, ओवरब्रिज व फ्लाईओवर आदि का निर्माण चल रहा है, जिसमें टीबीआरएल के पास बनने वाले ओवरब्रिज का काम तो अभी 60 प्रतिशत तक अधूरा है। हाईवे का कार्य अधूरा पड़ा है, ऐसे में एक निर्माणाधीन हाईवे से टोल लिया जाना गलत है। ऐसे में जनता से टोल वसूला जाना लूट के समान जा रही है। जब तक हाईवे का का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक किसी प्रकार का टोल टैक्स नग्गल और बरवाला टोल प्लाजा पर न वसूला जाए।

दोनों टोल प्लाजा के बीच होनी चाहिए 30 किलोमीटर की दूरी

वहीं, उन्होंने कहा कि यदि मजबूरन कहीं दो प्लाजा लगाने हों, तो दोनों के बीच कम से कम 30 किलोमीटर दूरी होनी चाहिए, जोकि कानूनी प्रावधान है। इन दोनों टोल प्लाजा की दूरी मात्र 15 किलोमीटर है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान रविन्द्र रावल, पूर्व मेयर उपिद्र कौर आहलुवालिया, वरिष्ठ नेता शशि शर्मा, हरियाणा महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता, सोशल मीडिया प्रभारी हेमंत किगर, एसपी अरोड़ा, सुरेश गर्ग, अनिल पंगोत्रा, कमलेश लोहाट, सुषमा खन्ना, नरेश मान, मुकेश सिरसवाल, लेखपाल भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.