Move to Jagran APP

सिद्धू ने कहा, केंद्र ने दबाया पंजाब का जीएसटी का 4 हजार करोड़ रुपया

जीएसटी के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस ने मार्च निकाला। इस दौरान सिद्धू जीएसटी के मामले पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sat, 25 Nov 2017 05:37 PM (IST)Updated: Sat, 25 Nov 2017 05:37 PM (IST)
सिद्धू ने कहा, केंद्र ने दबाया पंजाब का जीएसटी का 4 हजार करोड़ रुपया
सिद्धू ने कहा, केंद्र ने दबाया पंजाब का जीएसटी का 4 हजार करोड़ रुपया

जेएनएन, अमृतसर। जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कांग्रेस ने शनिवार को हालगेट पर जमकर प्रदर्शन किया। जीएसटी गो बैक के नारे लगा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक व्यवस्था को तो ध्वस्त किया है। इस दौरान लगे जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। बाद में ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत करके इन दोनों एंबुलेंस को साइड से निकाला।

loksabha election banner

स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू समेत कांग्रेस विधायकों ने जीएसटी के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरा। सुबह ग्यारह बजे ही सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता हाल गेट पर पहुंच चुके थे। तकरीबन बारह बजे नवजोत सिंह सिद्धू अपनी एसयूवी के सन रूफ से बाहर निकले और जीएसटी गो बैक के नारे लगाने लगे। सिद्धू के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों ने जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस भवन तक रोड मार्च निकाला।

जीएसटी के खिलाफ सिद्धू ने कहा कि यह ऐसा मायाजाल है, इसमें जो भी गया, वह बाहर नहीं आ पाया। आज हालात ऐसे बने हैं कि दुकानदारों का कारोबार ठप है। वे ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं। सिद्धू ने कहा कि जीएसटी ने देश के कारोबार की गति रोक दी है। केंद्र सरकार ने पंजाब का 4 हजार करोड़ रुपया जीएसटी का दबा रखा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अन्य प्रदेशों का एक लाख करोड़ रुपया जीएसटी के मद का दबा उन रुपयों का सूद खा रही है। यह पालिसी सही नहीं है। जीएसटी पर पहले 6 प्रतिशत टैक्स था। इसे लागू करने पर 18 प्रतिशत कर दिया गया। 8 प्रतिशत वाले टैक्स को 28 तक ले जाया गया। अब गलती में सुधार करते हुए 28 वाले टैक्स को 18 प्रतिशत कर दिया। आज देश का व्यापारी परेशान हैं। उपभोक्ता खुश नहीं। लोगों में सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। निगम कर्मियों व 140 कमेटियों के वेतन का भुगतान रुका पड़ा है। स्टेट का अपना हक देने में भी देरी की जा रही है।

कांग्रेस के रोड शो के दौरान हाथी के ऊपर डाला गया जीएसटी विरोधी पोस्टर।

इस मौके जतिंदर सिंह मोती भाटिया,अजीत सिंह भाटिया, हरभजन सिंह बग्गा, दमनदीप सिंह, राणा पवन कुमार, संदीप सरीन, दीपक चतरथ,चंद्र देवगण, विराट देवगण, ओपी कन्नौजिया, नरिंदर लव, ओमप्रकाश भाटिया, कंवल भाटिया, पाल सिंह बमराह, सुभाष पठान,गुरप्रताप सिंह हैप्पी, भारत भूषण, कंवर राजिंदर, हरि सरीन, बब्बी पहलवान, रंजन अग्रवाल, अजय कपूर, राजबीर शर्मा, सुखदेव सिंह चाहल,राजू भाटिया आदि उपस्थित थे।

कार पर सिद्धू, पैदल चले एमएलएल

इस मार्च के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू अपनी एसयूवी से नीचे नहीं उतरे। उन्होंने हाल गेट से लेकर कांग्रेस भवन तक का सफर एसयूवी पर ही तय किया। खास बात यह है कि कांग्रेस विधायक डॉ. राजकुमार, सुनील दत्ती, रमिंदर सिंह बुलारिया पैदल ही मार्च में शामिल हुए।

मार्च में ठोक दी दावेदारी

कुछ छुटभैये नेताओं ने इस रोड शो  में अपनी दावेदारी ठोक डाली। ये नेता अपने समर्थकों के संग जीएसटी गो बैक के नारे लगाते रहे। साथ ही हाथ में अपनी फोटो युक्त बैनर उठाकर अपने-अपने वार्डों से नगर निगम चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर डाली।

यह भी पढ़ेंः दयाल सिंह कालेज मामले में हरसिमरत बोलीं, नाम बदलने का फैसला लेने वाले अपना ना बदलें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.