चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन कृषि कानूनों का विरोध करने का बदला किसानों से ले रही है, इसलिए उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। पराली इतनी बड़ी समस्या है और इसके निस्तारण के लिए हमने केंद्र से 1500 रुपये प्रति एकड़ का योगदान देने के लिए कहा था, लेकिन बजट में इसका नामोनिशान नहीं है। मान ने कहा कि बजट देखकर लगता है जैसे पंजाब देश का हिस्सा ही नहीं है।

पहले गणतंत्र दिवस और अब बजट से किया पंजाब को गायब 

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ने बजट में नई फसल पर कोई MSP नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि पराली जलाने की समस्या पर 1500 रुपए प्रति एकड़ केंद्र से मांगे गए थे। भगवंत मान ने आगे कहा कि पहले गणतंत्र दिवस से पंजाब को गायब किया और अब देश के बजट से भी पंजाब गायब कर दिया गया है। मान ने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट है जिसके अंतर्गत BSF को अपग्रेड करने और राज्य के बाकी कार्य के लिए 1,000 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, लेकिन उसका भी इस बार के बजट में कोई जिक्र नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें - Amritsar News : रूरल फार्मेसी अफसरों ने आम आदमी क्लीनिक छोड़ देने की दी चेतावनी, कहा- 15 तक मांगें पूरी की जाए

यह भी पढ़ें - Amritsar News : रूरल फार्मेसी अफसरों ने आम आदमी क्लीनिक छोड़ देने की दी चेतावनी, कहा- 15 तक मांगें पूरी की जाए

Edited By: Nidhi Vinodiya