Move to Jagran APP

पंजाब के मुख्‍य सचिव पद के दावेदार सिद्धू सेकेंड-इन-कमांड से भी गए, खन्ना बने एफसीआर

पंजाब के नए मुख्‍य सचिव के दावेदार वरिष्ठ अधिकारी केबीएस सिद्धू को बड़ा झटका लगा है। उनकी सेकेंउ इन कमांड की स्थिति भी चली गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Sun, 07 Jun 2020 09:30 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jun 2020 09:30 AM (IST)
पंजाब के मुख्‍य सचिव पद के दावेदार सिद्धू सेकेंड-इन-कमांड से भी गए, खन्ना बने एफसीआर
पंजाब के मुख्‍य सचिव पद के दावेदार सिद्धू सेकेंड-इन-कमांड से भी गए, खन्ना बने एफसीआर

चंडीगढ़ए जेएनएन। तीन महीने बाद खाली होने वाले मुख्‍य सचिव पद के दावेदारों में शामिल स्पेशल चीफ सेक्रेटरी केबीएस सिद्धू सरकार में दूसरे सबसे अहम पद (स्पेशल चीफ सेक्रेटरी, राजस्व) से भी हाथ धो बैठे हैं। पंजाब सरकार ने उन्हें इस अहम पद से हटाकर विश्वजीत खन्ना को यह प्रभार सौंप दिया है। सिद्धू के अलावा विश्वजीत खन्ना भी चीफ सेक्रेटरी पद की दौड़ में शामिल हैं। इन दोनों तबादलों को लेकर सत्ता के गलियारों में पूरी चर्चा है।

loksabha election banner

अनिरुद्ध तिवारी बने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डेवलपमेंट

इनके अलावा सरकार ने कई अहम पदों पर सीनियर अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी कृपा शंकर सरोज के पास सोशल जस्टिस का महकमा है, उनको इस महकमे के अलावा एनआरआइ विभाग का भी चार्ज अलग से दे दिया है।

पंजाब सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, दो तबादलों की ज्यादा चर्चा

जिन तबादलों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है, उनमें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनिरुद्ध तिवारी को फाइनांस महकमे से हटाना भी है। पिछले तीन सालों में उन्होंने इस महकमे में कई बदलाव करके राज्य की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया। अब उन्हें एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डेवलपमेंट लगाया गया है। उनके पास फूड प्रोसेंिसंग, हॉर्टीकल्चर, बिजली जैसे विभाग तो होंगे ही, साथ ही वह पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन के चेयरमैन भी होंगे।

ए. वेणुप्रसाद से सिंचाई विभाग का महकमा वापस ले लिया गया है। अब वह एडिशनल चीफ सेक्रेटरी टैक्सेशन होंगे। सरकार ने राज्य की सबसे बड़ी कारपोरेशन पावरकॉम के चेयरमैन बलदेव सिंह सरां को भी एक्सटेंशन नहीं दी है। यह चार्ज भी ए. वेणुप्रसाद के पास रहेगा। सरबजीत सिंह सिंचाई विभाग में फिर से लौट आए हैं। यह चार्ज उनके पास अतिरिक्त तौर पर रहेगा। वह हाउसिंग विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी पहले की तरह ही बनेंगे।

सिन्हा वित्त विभाग के नए चीफ

केएपी सिन्हा वित्त विभाग के नए चीफ होंगे। उनसे फूड एंड सप्लाई विभाग वापस ले लिया है। उनकी जगह के शिवा प्रसाद को लगाया गया है। शिवा प्रसाद के पास ट्रांसपोर्ट विभाग भी अतिरिक्त तौर पर रहेगा। प्रिंसिपल सेक्रेटरी आलोक शेखर के पास जनरल एडमिस्ट्रेशन और साइंस एंड टेक्नालॉजी विभाग है। उनको संसदीय मामलों का विभाग अलग से दिया गया है। अमरप्रीत कौर संधू को एडीसी डेवलपमेंट मानसा लगाया गया है। पीसीएस अफसर राजेश कुमार शर्मा को डिप्टी प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सीएम लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: मनोहर-दुष्यंत की जोड़ी बनाने जा रही बड़ा कानून, हरियाणवी युवाओं के लिए होगी जॉब की बारिश

यह भी पढ़ें: अफसर की‍ पिटाई में सोनाली फौगाट पर घेरा कसा, कर्मचारी लामबंद, डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा

यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के गुस्‍से पर सियासी बवाल, अफसर को चप्पल-थप्‍पड़ों से जमकर पीटा

यह भी पढ़ें: हरियाणा में भाजपा के गले की फांस बन रहे विवादित नेता, कार्रवाई पर दुविधा में पार्टी

यह भी पढ़ें: दो महीने में छह हजार का चिकन चट कर गया सरकारी मेहमान बना पिटबुल

यह भी पढ़ें: अनलॉक-1: हरियाणा में मनोहर ने की सौगातों की बारिश, जानें किसे क्‍या मिला

यह भी पढ़ें: मास्‍क जरूर पहनें, लेकिन जानें किन बातों का रखना है ध्‍यान, अन्‍यथा हो सकता है हाइपरकेपनिया

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.