Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीमा का बड़ा बयान, अकाली-भाजपा और कांग्रेस ने पंजाब को विरासत में आबकारी बकाया दिया

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 05:09 PM (IST)

    पंजाब सरकार आबकारी बकाया वसूलने के लिए 27 संपत्तियां बेचेगी जिसकी शुरुआत सितंबर से होगी। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बताया कि पिछली सरकारों से आबकारी बकाया मिला है जिसे वसूलने के लिए सरकार प्रयासरत है। पहले चरण में मुक्तसर साहिब फाजिल्का मानसा में संपत्तियां नीलाम होंगी। सरकार को इस वित्तीय वर्ष में अच्छी राजस्व वसूली की उम्मीद है।

    Hero Image
    वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि हमने आबकारी बकाया की वसूली के प्रयास तेज कर दिए हैं।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब सरकार आबकारी बकाया वसूली के लिए 27 संपत्तियां बेचेगी। जिसकी शुरूआत सितंबर से होगी। श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, मानसा में 14 संपत्तियों की नीलामी होगी। यह जानकारी वित्त व आबकारी एवं कराधान मंत्री हरपाल चीमा ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों ने विरासत में आबकारी बकाया दिया। आप सरकार ने आबकारी बकाया की वसूली के प्रयास तेज कर दिए हैं। विभाग द्वारा मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.85 करोड़ रुपये की वसूली पहले ही की जा चुकी है।

    वित्तीय जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 20.31 करोड़ रुपये (कलेक्टर रेट पर) मूल्य की 27 संपत्तियों को बेचने की अनुमति दी गई है। वित्तमंत्री ने बताया कि रिकवरी अभियान के तहत, श्री मुक्तसर साहिब, फाजिल्का और मानसा जिलों में स्थित 14 संपत्तियों की नीलामी सितंबर के पहले दो हफ्तों के दौरान की जाएगी।

    उन्होंने बताया कि मानसा और बठिंडा जिलों में छह संपत्तियां, जिनमें 5.4 करोड़ रुपये की कीमत वाली कृषि तथा वाणिज्यिक/आवासीय जमीनें शामिल हैं, 4 सितंबर को नीलाम की जाएंगी। 8 सितंबर को, श्री मुक्तसर साहिब में 4.89 करोड़ रुपये की कुल कीमत वाली चार कृषि संपत्तियों की नीलामी होगी।

    श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का में चार कृषि संपत्तियों का एक और सेट, जिसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये है, 11 सितंबर को नीलाम किया जाएगा। मंत्री ने दावा किया कि सरकार को इस वित्तीय वर्ष के भीतर ही 67 लंबित बकाया मामलों से पर्याप्त राजस्व वसूली की उम्मीद है।

    उन्होंने कहा कि यह पहल विरासत में मिले बकाए को व्यवस्थित करने और रुके हुए राजस्व को अनलॉक करने को की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है। पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों की कड़ी आलोचना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पंजाब सरकार लाइसेंस फीस समय पर वसूली जा रही है, जिससे किसी भी तरह के बकाए की गुंजाइश ही नहीं बची।

    उन्होंने लंबे समय से अटके बकाए की वसूली को पंजाब की वित्तीय सेहत को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और अनुपालन एवं जवाबदेही के प्रति सरकार की वचनबद्धता को रेखांकित किया।