Move to Jagran APP

Chandigarh Weather: कोहरे ने बढ़ाई कंपकंपी, दोपहर में निकली धूप ने दी राहत

शहर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार को दिन भर छाए कोहरे ने लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास कराया। सोमवार सुबह भी हाल ऐसा ही था लेकिन दोपहर को निकली धूप ने लोगों को ठंड से थोड़ा राहत महसूस करवाई।

By Ankesh KumarEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 01:23 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 01:23 PM (IST)
Chandigarh Weather: कोहरे ने बढ़ाई कंपकंपी, दोपहर में निकली धूप ने दी राहत
रविवार को शहर में छाए घने कोहरे के दौरान सुखना लेक पर बोटिंग करते पर्यटक।

चंडीगढ़, [वैभव शर्मा]। मौसम ने एक बार फिर यू-टर्न लिया है। तेज शीत लहर के बीच रविवार को पूरी ट्राईसिटी घने कोहरे से ढक गई। इस बीच मात्र 24 घंटे के अंदर धुंध अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इस तरह रविवार को पूरे दिन लोग ठंड से बेहाल रहे। वहीं, सोमवार सुबह भी यही हाल रहा। सुबह शहर में छाए कोहरे ने लोगों को परेशानी को बढ़ा दिया। खासकर सुबह काम पर या ऑफिस जाने लोगों को कड़ाके की सर्दी में अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। हालांकि दोपहर 12.30 के बाद सूर्य देव ने दर्शन दिए और शहर में धूप निकल आई। धूप खिलने से शहरवासियों ने ठंड से थोड़ा राहत महसूस की है।

loksabha election banner

रविवार को अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसमें सामान्य से आठ डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जोकि सामान्य तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस पूरे हफ्ते घनी धुंध पड़ने की संभावना है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। पंजाब-हरियाणा की बात करें तो अगले 48 घंटे में मौसम साफ रहेगा, लेकिन घने कोहरे के बीच ठंड का सामना करना पड़ेगा।

कोहरे के बीच पड़ी हल्की फुहारें

रविवार पूरा दिन और सोमवार सुबह शहर में कोहरे का कहर जारी था। कोहरे के बीच हल्की फुहारें पड़ी रही थी। जिस वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई।

पूरे हफ्ते छाया रहेगा कोहरा

रविवार होने के चलते सड़क पर वाहनों की संख्या कम थी। बावजूद इसके सुबह-सुबह धुंध इतनी घनी थी कि विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम थी। सड़क पर चलने वाले ज्यादातर वाहनों की फॉग लाइट ऑन थी और स्पीड भी सामान्य दिनों के मुकाबले कम थी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे घनी धुंध रहेगी, ठंड का भी प्रकोप भी बढ़ेगा। पाल ने धुंध अभी कुछ और दिनों तक परेशान करेगी। इसलिए वाहन चालक सफर करते समय फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और सावधानी बरतें।  

हवाई सेवाएं प्रभावित नहीं

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रिंस ने बताया कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कैट -2 इंस्टॉल है। इसलिए फ्लाइट संचालन के लिए 350 मीटर की विजिबिलिटी चाहिए होती है, लेकिन रविवार को एयरफोर्स की टीम सुबह आठ बजे से डेढ़ बजे तक रनवे की मेंटेनेंस करती है। इसलिए फ्लाइट संचालन बंद रहता है। हालांकि सुबह -सुबह  चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट््स का समय पर संचालन हुआ और यात्रियों को कोई परेशानी नहीं हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.