Chandigarh: Flipkart से मंगवाया जेबीएल के 3 पोर्टेबल वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर, पैकेट में निकला टूटा मोबाइल

राजीव शर्मा ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन जेबीएल पल्स 3 पोर्टेबल आईपीएक्स7 वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर ऑनलाइन मंगवाए थे। इसके लिए उन्होने 14 हजार 500 रुपये का भुगतान भी किया। उन्होंने पैकेट खोला तो उसमें टूटा हुआ मोबाइल फोन था।