Move to Jagran APP

इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन का बल्ला खामोश, दोनों ही पारी में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं कर सके पार

इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच में भी शुभमन का प्रदर्शन निम्न स्तर का रहा। इस टेस्ट की दोनों पारियों में गिल के बल्ले से 17 और 4 रन ही बन सके। इन दोनों पारियों में उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया।

By DeepikaEdited By: Published: Tue, 05 Jul 2022 02:50 PM (IST)Updated: Tue, 05 Jul 2022 02:50 PM (IST)
इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन का बल्ला खामोश, दोनों ही पारी में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं कर सके पार
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल की फाइल फोटो(जागरण)

वैभव शर्मा, चंडीगढ़। भारतीय टीम में एक समय वीरेंद्र सहवाग जैसी छवी बनाने वाले शुभमन गिल का बल्ला अंग्रेजों की टीम के खिलाफ खामोश रहा। शुभमन गिल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। न तो इस ओपनर बल्लेबाज ने कोई बड़ी पारी खेली और न ही अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ सके।

loksabha election banner

आलम यह है कि हाल ही में चल रहे इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच में भी शुभमन का प्रदर्शन निम्न स्तर का रहा। इस टेस्ट की दोनों पारियों में गिल के बल्ले से 17 और 4 रन ही बन सके। इन दोनों पारियों में उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया। क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो शुभमन को अपने फुटवर्क और तकनीक में बदलाव करने की जरुरत है। तेज गेंदबाजी के सामने गिल का फुटवर्क की पोल हर बार तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने खुली है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैच में केवल 17.50 की औसत से रन

इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन ने केवल पांच मैच खेले हैं। इन पांच टेस्ट मैचों की 9 पारियों में गिल ने 17.50 की औसत से 140 रन बनाए। इस दाैरान गिल ने केवल एक ही बार 50 रन बनाए हैं। वहीं 2020-2022 तक 11 मैच खेले हैं और उन्होंने चार अर्धशतक के साथ 30.47 की औसत से 579 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 57.32 रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ 91 रन है, जाेकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं। साई के पूर्व कोच शिवकुमार चोपड़ा ने कहा कि गिल ने 11 मैचों में ओपनिंग की है। लेकिन अगली टेस्ट सीरिज में उनके बैटिंग आर्डर में बदलाव करने की जरुरत है। यह टीम मैनेजमेंट को देखना होगा कि उन्हें किस नंबर पर बल्लेबाजी करवाए।

यह भी पढ़ेंः- PSEB 10th result 2022: पंजाब बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी, पहले पांच स्थानों पर लड़कियां, यहां देखें रिजल्ट

यह रहा अभी तक खेली सीरिज में गिल का प्रदर्शन

आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020-21 की टेस्ट सीरिज

पहला टेस्ट---45 और 35

दूसरा टेस्ट---50 और 31

तीसरा टेस्ट---7 और 91

इंग्लैंड साल 2021-22 टेस्ट सीरिज

पहले टेस्ट में----29 और 50

दूसरे टेस्ट में---0 और 14

तीसरा टेस्ट ---11 और 15

चौथा टेस्ट----0

पांचवा टेस्ट---17 और 4

न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट

टेस्ट चैंपियनशिप में---28 और 8

पहला टेस्ट---52 और 1

दूसरा टेस्ट---44 और 47


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.