Move to Jagran APP

Job Alert! पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में विभिन्न सरकारी पदों पर निकली वेकेंसी, यहां लीजिए पूरी जानकारी

पंजाब हरियाणा और चंडीगढ़ में विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी के लिए अवेदन मांगे गए हैं। इनमें से कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी जबकि कुछ पदों पर अनुभव को देखा जाएगा। नवाशंहर में सुबेदार जोगिंद्र सिंह आर्मी कैंटीन में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

By Vikas_KumarEdited By: Published: Tue, 08 Dec 2020 03:28 PM (IST)Updated: Tue, 08 Dec 2020 03:28 PM (IST)
Job Alert! पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ में विभिन्न सरकारी पदों पर निकली वेकेंसी, यहां लीजिए पूरी जानकारी
पंजाब-हरियाणा व चंडीगढ़ के विभिन्न विभागों ने अलग-अलग पदों पर आवेदन मांगे है।

चंडीगढ़, [डाॅ. सुमित सिंह श्योराण]। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के साथ ही हरियाणा, पंजाब के कई विभागों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कुछ पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी, जबकि कुछ पदों पर अनुभव के आधार पर नौकरी मिलेगी। इन पदों पर नियुक्ति के बाद वेतन भी काफी अच्छा मिलेगा। दैनिक जागरण विभिन्न विभागों और बोर्ड में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन के बारे में अपने रीडर को अलर्ट कर रहा है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें - Bharat Bandh: पंजाब में नहीं चली रोडवेज बसें, परिवहन व्यवस्था ठप, भटकते रहे लोग, देखें तस्वीरें

मोहाली में हाॅस्टल वार्डन के लिए करें आवेदन

मोहाली के सेक्टर 66 स्थित माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रीपेरेटरी इंस्टीट्यूट फाॅर गर्ल्स में हाॅस्टल वार्डन के एक पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदनकर्ता का बैकग्राउंड आर्मी से होना चाहिए। योग्यता के तहत ग्रेजुएशन और बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल होना अनिवार्य है। आवेदनकर्ता की आयु 35 से 50 साल के बीच होनी जरुरी है। इस पद के लिए मासिक तीस हजार वेतन और रहने की सुविधा निशुल्क कैंपस में ही मिलेगी। 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। किसी जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 0172-2233105 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Live Bharat Bandh Punjab: फिर रेल ट्रैक पर बैठे किसान, बंद में कई जगहों पर प्रदर्शन और बसें बंद

पंजाब में अकाउंटेंट सहित चार पदों के लिए मांगे आवेदन

पंजाब के नवाशंहर स्थित सुबेदार जोगिंद्र सिंह आर्मी कैंटीन में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों में अकाउंटेंट के लिए एक, क्लर्क के लिए एक,बिलिंग क्लर्क के लिए एक और वाॅचमेन के एक पद को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 10 दिसंबर तक इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। इन पदों पर 350 दिनों के लिए नियुक्ति की जाएगी।

हरियाणा स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी में करें आवेदन

हरियाणा स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी वुमेन एंड चाइल्ड डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए 18 दिसंबर 2020 तक आवेदन करना होगा। विभाग द्वारा चेयरमैन (एक पद) पंचकूला के लिए ,मेंबर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी(पांच पद ) जिसमें पंचकूला के लिए चार और गुरुग्राम के लिए एक पद शामिल है। मेंबर (ज्वैनाइल जस्टिस बोर्ड )में एक मेंबर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए पूरी जानकारी वेबसाइट www.wcdhry.gov.in से ले सकते हैं।

जिला अदालत में 34 क्लर्क पदों के लिए लिखित परीक्षा जल्द

हरियाणा के कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिवानी द्वारा क्लर्क के 34 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया  3 दिसंबर को पूरी हो चुकी है। इन पदों पर भर्ती होने वाले को 25500 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। कुल 34 पदों में से 18 पदों पर जनरल कैटेगरी और अन्य रिजर्व कैटेगरी के तहत भर्ती की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।  पदों के लिए आवश्यक योग्यता के तहत ग्रेजुएशन की डिग्री और 10वीं क्लास तक हिंदी अनिवार्य रुप से पढ़ी हो। क्लर्क पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट की मेरिट के आधार पर होगी। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी जिसमें अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में पास होने पर ही कंप्यूटर परीक्षा के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इन पदों के लिए भी जल्द लिखित परीक्षा होगी, जिसके लिए आवेदनकर्ता तैयारी में जुट जाएं। फरवरी तक इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.