Chandigarh News: एंट्री क्लास दाखिले के लिए सात दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन
शहर के 75 निजी स्कूलों में सामान्य श्रेणी के 20 हजार विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया सात दिसंबर से शुरू हो रही है। यह दाखिले प्री नर्सरी नर्सरी और क ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर के 75 निजी स्कूलों में सामान्य श्रेणी के 20 हजार विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया सात दिसंबर से शुरू हो रही है। यह दाखिले प्री नर्सरी, नर्सरी और केजी क्लास के लिए होंगे। दाखिला प्रक्रिया के लिए छह दिसंबर तक शहर के सभी स्कूलों को जानकारी आनलाइन अपलोड करनी होगी।
आनलाइन जानकारी में स्कूलों को क्लास का नाम, सीटें, उम्र से लेकर फीस तक की जानकारी देनी होगी। दाखिले के लिए आवेदन पत्र स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड होंगे, जिसे आनलाइन डाउनलोड करने पर 100 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस अदा करनी होगी। स्कूल की ओर से मांगी गई जानकारी भरने और जरूरी कागजात के साथ आवेदन पत्र स्कूल को जमा कराना होगा। आवेदन पत्र स्कूल में जमा होने के बाद छंटनी के बाद ड्रा प्रक्रिया के लिए योग्य उम्मीदवारों की जानकारी स्कूल को वेबसाइट पर ही अपलोड करनी होगी। ताकि ड्रा प्रक्रिया में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के अभिभावक ही आ सके। दाखिला प्रक्रिया में बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
यह है एडमिशन शेड्यूल - छह दिसंबर तक स्कूलों को दाखिले संबंधी सारी जानकारी आनलाइन और स्कूल में नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी। - सात से 20 दिसंबर तक आवेदन पत्र स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें भरकर अभिभावकों को उसे स्कूल में जमा कराना होगा। - 16 जनवरी 2023 तक ड्रा प्रक्रिया में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की छंटनी करके स्कूल स्टूडेंट्स की जानकारी आनलाइन और स्कूल नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करेंगे। - 17 जनवरी से दो फरवरी 2023 तक स्कूल ड्रा प्रक्रिया संपन्न करेंगे। ड्रा प्रक्रिया के लिए स्कूल नियम खुद तय करेंगे, जिसमें ड्रा प्रक्रिया में कितने अभिभावक आएंगे, स्टूडेंट्स को ड्रा प्रक्रिया में शामिल होने का मौका होगा या नहीं, ड्रा प्रक्रिया आनलाइन होगी या सिर्फ आनलाइन ही आयोजित की जाएगी। - तीन फरवरी को ड्रा के बाद वेटिंग लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों की जानकारी स्कूल वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर अपलोड करनी होगी ताकि कोई सीट खाली रहने पर वह फीस भरकर और दाखिला पा सकें। - 13 फरवरी तक दाखिला पा चुके विद्यार्थियों को फीस जमा करानी होगी, जिस विद्यार्थी की फीस जमा नहीं होगी वह सीट खाली मानी जाएगी और वेटिंग लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स को दाखिला दिया जाएगा। - प्री नर्सरी, नर्सरी और केजी क्लास में दाखिले के लिए शिक्षा विभाग ने आयु सीमा तय की है। विभाग द्वारा तय आयु सीमा के विद्यार्थी ही क्लास में दाखिला पा सकेंगे। क्लास जन्म तिथि, उम्र - प्री नर्सरी एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 के बीच जन्म होना चाहिए और उम्र तीन से चार वर्ष की होनी चाहिए। - नर्सरी एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2019 के बीच होना चाहिए और आयु चार वर्ष से ज्यादा और पांच वर्ष से कम होनी चाहिए। - केजी एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 के बीच होनी चाहिए और आयु पांच से ज्यादा और छह वर्ष से कम होनी चाहिए।
----
दाखिला प्रक्रिया के लिए स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सारी जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड होगी। यदि कोई परेशानी होती है तो अभिभावक स्कूल में संपर्क करने के साथ जिला शिक्षा कार्यालय सेक्टर-19 में भी संपर्क कर सकता है।
- हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।