Move to Jagran APP

चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बदला नाम, अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा, केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने किया उद्घाटन

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम आज बदल गया है। अब इसे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एरयपोर्ट चंडीगढ़ के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भगत सिंह जन्मदिवस के मौके पर एयरपोर्ट पहुंचकर नए नाम का उद्घाटन किया

By JagranEdited By: Ankesh ThakurPublished: Wed, 28 Sep 2022 09:34 AM (IST)Updated: Wed, 28 Sep 2022 11:57 AM (IST)
चंडीगढ़ एयरपोर्ट का बदला नाम, अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा, केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने किया उद्घाटन
एयरपोर्ट पर नामकरण कार्यक्रम के लिए कंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एयरपोर्ट पहुंचीं थी।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Chandigarh International Airport Name Change: चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम आज से बदल गया है। अब एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़ हो गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नाम का आधिकारिक तौर उद्घाटन किया है। वह नए नाम के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचीं थी।

loksabha election banner

आज भगत सिंह का जन्मदिन है। ऐसे खास मौके पर चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण उनके नाम पर किया गया है। बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में इसका एलान किया था।

एयरपोर्ट पर नए नाम के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री विजय कुमार सिंह, चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मौजूद भी रही। 

14 साल की राजनीति के बाद भी चंडीगढ़ रहा कायम

मोहाली-चंडीगढ़ के नाम पर राजनीति के चलते 14 वर्षों से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बलिदानी भगत सिंह के नाम पर नहीं हो सका। हैरानी की बात यह है बलिदानी भगत सिंह के नाम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं थी, दिक्कत सिर्फ इस पर थी कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पीछे चंडीगढ़ की जगह मोहाली लगाया जाना चाहिए।

पंजाब सरकार एयरपोर्ट के नाम के साथ चाहती थी मोहाली

इसी विवाद को लेकर इतने वर्षों तक सियासत होती रही। दोनों राज्यों की सरकारें एयरपोर्ट का नाम सरदार भगत सिंह के नाम पर रखे जाने पर तो सहमत थीं, लेकिन पंजाब सरकार इसके पीछे मोहाली लगाना चाहती थी और हरियाणा सरकार चंडीगढ़ को नहीं बदलना चाहती थी। बहरहाल अब प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चंडीगढ़ होगा।

पीएम ने किया था चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया (एएआइ), पंजाब और हरियाणा का संयुक्त उद्यम हैं। इस परियोजना में एएआइ की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि पंजाब एवं हरियाणा की 24.5 और 24.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11 सितंबर 2015 को किया था। मौजूदा समय में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 82 फ्लाइट का संचालन हो रहा है। अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, श्रीनगर, अहमदाबाद, गोवा, बेंगलुरु, हैदराबाद, कुल्लू, पुणो, लेह, लखनऊ, कोलकाता, हिसार, देहरादून के लिए एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.