Chandigarh: चौथी मंजिल से कूदने ही वाला था मरीज, सिक्योरिटी गार्ड की पड़ी नजर; Video में देखें कैसे बचाई जान
चंडीगढ़ के जीएमएसएच-16 मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एक मरीज ने आत्महत्या का प्रयास किया। मरीज चौथी मंजिल पर मेडिकल वार्ड में भर्ती था और उसने वहां से कूदने की कोशिश की। लेकिन उसे इसमें कामयाबी नहीं मिली। अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने मरीज की जान बचा ली। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गार्ड ने उसकी जान बचाई।

चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। Chandigarh News जीएमएसएच-16 में शुक्रवार सुबह एक मरीज ने इमरजेंसी ब्लॉक के सामने मेल मेडिकल वॉर्ड की चौथी मंजिल से कूदने का प्रयास किया। धनास के रहने वाले मरीज संजय कुमार को लिवर की दिक्कत के कारण बीते रोज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के मेल मेडिकल वॉर्ड में संजय कुमार का इलाज चल रहा था। डाक्टरों की मानें तो संजय कुमार शराब पीने का आदी है। जिसकी वजह से उसके लिवर में दिक्कत के कारण इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
बालकनी के ऊपर चढ़ किया कूदने का प्रयास
शुक्रवार सुबह 11 बजे करीब संजय कुमार मेल मेडिकल वॉर्ड की खिड़की से चौथी मंजिल की बालकनी के उपर से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करने लगा। इस बीच अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड और अन्य स्टाफ व लोगों ने उसे देख लिया।
सिक्योरिटी गार्ड ने बचाई जान
इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड भाग सिंह ने और सुपरवाइजर महिपाल ने अपनी जान पर खेलकर मरीज को आत्हत्या करने से रोका। सुपरवाइजर महिपाल, सिक्योरिटी गार्ड भाग सिंह, नरिंदर सिंह ने मरीज को बातों में उलझाकर रखा और इस बीच बालकनी में पहुंचकर सिक्योरिटी गार्ड भाग सिंह ने मरीज संजय कुमार को पीछे से पकड़कर बचा लिया।
जीएमएसएच-16 में मरीज ने चौथी मंजिल से कूदने की कोशिश, सिक्योरिटी गार्ड ने बचाया@cmohry pic.twitter.com/gxou59eaL3
— Himani Sharma (@hennysharma22) August 25, 2023

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।