Move to Jagran APP

CBSE 10th Class result: बठिंडा की मान्या ने किया कमाल, संयुक्त रूप से देश में बनी टाॅॅॅपर

CBSE ने कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पंचकूला जोन में बठिंडा की मान्या ने देशभर में संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Mon, 06 May 2019 03:33 PM (IST)Updated: Mon, 06 May 2019 06:29 PM (IST)
CBSE 10th Class result: बठिंडा की मान्या ने किया कमाल, संयुक्त रूप से देश में बनी टाॅॅॅपर
CBSE 10th Class result: बठिंडा की मान्या ने किया कमाल, संयुक्त रूप से देश में बनी टाॅॅॅपर

जेएनएन, पंचकूला]। CBSE ने कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। पंचकूला जोन का परीक्षा परिणाम 93.72 फीसद रहा। सेंट जेवियर स्कूल मॉडल टाउन फेज- दो बठिंडा की मान्या व कान्वेंट आफ जीसस एंड मैरी अंबाला हरियाणा की दिवजोत कौर जग्गी ने 499 अंक लेकर देश में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया।

loksabha election banner

वहीं, पीकेआर जैन स्कूल अंबाला की काश्वी जैन, टैगोर पब्लिक स्कूल 2 पलवल की साक्षी सक्सेना, एमएम इंटरनेशनल स्कूल सादोपुर अंबाला के रोहन बतरा, भवन विद्यालय पंचकूला की सृष्टि गुप्ता, मार्डन विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद की स्तुति दीक्षित व कान्वेंट अप जीसस एंड मैरी अंबाला की प्रियंका ने 498 अंक लेकर देश में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया।

चंडीगढ़ के डीपीएस स्कूल सेक्टर 40 में ख़ुसी मानते स्टूडेंट्स।

लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणामों में एक बार फिर से लड़कियों ने लडक़ों को पछाड़ दिया। बोर्ड के परिणामों की जानकारी देते हुए बोर्ड के रिजनल आफिसर करनैल सिंह ने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत पड़ने वाले पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं चंडीगढ़ के बच्चों का परिणाम घोषित कर दिया गया।

ओवरआल पास प्रतिशत 93.72 रहा। कुल 2,54,259 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 2,38,283 बच्चे पास हुए। कुल 1,47,858 लड़के परीक्षा में बैठे, जिनमें से 1,35,791 पास हुए, जबकि 1,06,401 लड़कियां परीक्षा में बैठी थीं, जिनमें से 1,02,492 पास हुई। लड़कों का पास प्रतिशत 91.84 रहा, जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 96.33 रहा।

सरकारी स्कूलों के 6116 लड़कों ने परीक्षा दी, जिसमें 4604 पास हुये, उनका पास प्रतिशत 75.28 रहा। सरकारी स्कूलों की 6489 में से 5117 पास होकर पास प्रतिशत 78.86 रहा। प्राइवेट स्कूलों के लड़कों का पास प्रतिशत 92.24, लड़कियों का पास प्रतिशत 97.35, केंद्रीय विद्यालय के लडक़ों का पास प्रतिशत 99.71, लड़कियों का पास प्रतिशत 99.78 रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय के लड़कों का पास प्रतिशत 99.06, लड़कियों का पास प्रतिशत 99.76 रहा। छात्र और छात्राएं अपना रिजल्ट cbse की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। 

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

स्टेप 1- सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं

स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा

 हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.