Move to Jagran APP

क्रिकेट में करियर: चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल 7-8 अक्टूबर को लेगी ट्रायल, खिलाड़ियों की पढ़ाई, रहना सब फ्री

चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल की तरफ से नौ खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के जरिये किया जाएगा। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस व स्किल्स को परखा जाएगा। चुने जाने वाले खिलाड़ियों को काउंसिल की तरफ से पढ़ाई रहना खाना-पीना सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Tue, 05 Oct 2021 09:30 AM (IST)Updated: Tue, 05 Oct 2021 09:30 AM (IST)
क्रिकेट में करियर: चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल 7-8 अक्टूबर को लेगी ट्रायल, खिलाड़ियों की पढ़ाई, रहना सब फ्री
चयनीत खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। क्रिकेट में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवा क्रिकेटर्स के लिए चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल बेहतर मौका है। अगर खिलाड़ी में काबिलियत है तो चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल न सिर्फ उसे क्रिकेट के गुर सिखाएगा, बल्कि उसके पढ़ने -लिखने, खाने -पीने और रहने की भी पूरी व्यवस्था करेगा।

loksabha election banner

चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल की तरफ से नौ खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के जरिये किया जाएगा। इस ट्रायल में वह खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं जिनका जन्म 2007-08 (अंडर-14) के बीच हुआ है। खिलाड़ी का चयन 2023 -2024 सत्र के लिए किया जाएगा। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस व स्किल्स को परखा जाएगा। जो खिलाड़ी चयनित होंगे उनका मेडिकल किया जाएगा और उन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जाएगा। पहले दौर के ट्रायल सात अक्टूबर को लिए जाएंगे, जबकि फाइनल ट्रायल आठ अक्टूबर को लिए जाएंगे। यह ट्रायल क्रिकेट स्टेडियम- 16 में लिए जाएंगे। रिपोर्टिंग टाइम सुबह आठ बजे रहेगा।

ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों को यह शर्तें करनी होंगी पूरी

ट्रायल देने वाले खिलाड़ियों को अपनी पूरी किट के साथ क्रिकेट स्टेडियम -16 में सुबह आठ बजे से पहले पहुंचना होगा। ओरिजनल बर्थ सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी http://sportsdeptt.chd.gov.in और http://chdpr.gov.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा खिलाड़ी 0172-2646444 और 9855817284 पर संपर्क कर सकते हैं।

आयटा चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल मुकाबले आज

सेक्टर -10 स्थित सीएलटीए में आयोजित आयटा चैंपियनशिप सीरीज टेनिस टूर्नामेंट अंडर -16 आयुवर्ग लड़कों के मुकाबले में टॉप वरीयता प्राप्त शैरीवीर और प्रियांशु अंतिल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टर फाइनल में शैरीवीर ने देव्यांश को 8-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के अन्य मुकाबले में छठी वरीयता प्राप्त प्रियांशु अंंतिल ने ने करन सिंह को एकतरफा मुकाबले में 8-2 से हराकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इन खिलाड़ियों के अलावा केशव, अर्पित गर्ग, हार्दिक खंडूजा, समुख मौर्या, उमंग सिंह और वैभव सैनी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

लड़कियों के अंडर- 16 आयुवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दीजा जुनेजा ने बड़ा उलटफेर करते हुए छठी वरीयता प्राप्त मनकीरत कौर को 8-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कार्तिका शर्मा ने आठवीं वरीयता प्राप्त रहोसियन विलियिम को 8-1 से हराया। इन खिलाड़ियों के अलावा याना गुप्ता, अक्षिता विशिष्ठ, धरती पराशर, सर्वनूर कौर, नेहा विजया और महक प्रीत कौर ने प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.