Move to Jagran APP

मोहाली के खरड़ में चला बुलडोजर, कई गांवों में छुड़वाए अवैध कब्जे, विधायक भी मौके पर रही मौजूद

मोहाली के खरड़ के कई गांवों में बुलडोजर चला। खरड़ के ब्लॉक माजरी की शिवालिक पहाड़ियों के साथ लगते कई गांवों की लगभग 20 हजार एकड़ सरकारी जमीन पर रसूखदारों व बड़े घरानों के लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं।

By Ankesh ThakurEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 09:37 AM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 09:37 AM (IST)
मोहाली के खरड़ में चला बुलडोजर, कई गांवों में छुड़वाए अवैध कब्जे, विधायक भी मौके पर रही मौजूद
अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई के दौरान अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

सवांद सहयोगी, नयागांव/मुल्लापुर। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला रही है। बुलडोजर का खौफ लोगों को सता रहा है। ऐसे में मोहाली के खरड़ के ब्लॉक माजरी में भी बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है। ब्लॉक माजरी की शिवालिक पहाड़ियों के साथ लगते कई गांवों की लगभग 20 हजार एकड़ सरकारी जमीन पर रसूखदारों व बड़े घरानों के लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार पंजाब सरकार सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे छुड़वा कर वापस पंचायत के सौंप रही है। बुधवार को खरड़ की विधायक अनमोल गगन मान, एसडीएम खरड़, डीएसपी अमनप्रीत सिंह समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में गांव कंसाला की 719 कनाल पंचायती जमीन से अवैध कब्जे हटाए गए। 

loksabha election banner

गांव कंसाला के सरपंच ने बताया कि इस जमीन पर अवतार सिंह बल नाम के व्यक्ति का कब्जा था। उसका पिछली सरकारों के समय नेताओं के साथ संबंध होने के कारण वह जमीन खाली नहीं कर रहा था। सरपंच ने आरोप लगाया कि अवतार सिंह उसे जान से मारने की धमकियां दे रहा है। विधायक अनमोल गगन मान ने गांव के सरपंच किसी तरह का नुक्सान न होने का आश्वासन दिया है।

इन गांवों में भी अवैध कब्जे

वहीं, ब्लॉक माजरी मे शिवालिक की पहाड़ियों पर कई गांवों में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे हैं जिसे छुड़ाना पंजाब सरकार के लिए बड़ी चनौती है। गांव मिर्जापुर हदबस्त नंबर 326 रकबा 18273 भिग्गे 6 भीसवा, छोटी -बड़ी नगल हदबस्त नंबर 339 रकबा 13977 भिग्गे 16 भीसवा, गांव मांजरिया हदबस्त नंबर 343 रकबा 3603 एकड़ 3 कनाल, गांव पलनपुर हदबस्त नंबर 334 रकबा 4897 कनाल, गांव सैनी माजरा हदबस्त नंबर 318 रकबा 865 भिग्गे, गांव खिज़राबाद हदबस्त नंबर 322 रकबा 17929 कनाल 15 मरले, गांव मियांपुर हदबस्त नंबर 324 रकबा 12362 कनाल 16 मरले, गांव सुलेमपुर खुर्द हदबस्त नंबर 317 रकबा 1920 कनाल 16 महरले, गांव सुल्तानपुर हदबस्त नंबर 333 रकबा 258 कनाल 15 महरले, गांव वजीदपुर हदबस्त नंबर 152 रकबा 544  कनाल 8 मरले, गांव तारापुर हदबस्त नंबर 153 रकबा 11843 भिग्गे, गांव थाना गोविंदगढ़ हदबस्त नंबर 142 रकबा 301 कनाल, गांव ताजपुरा हदबस्त नंबर 316 रकबा 153 कनाल 15 महरले, गांव करतारपुर हदबस्त नंबर 156 रकबा 151 कनाल 15 मरले, गांव पड़ोजिया हदबस्त नंबर 160 रकबा 783 भिग्गे 13 भीसवा, गांव तोगा हदबस्त नंबर 17 रकबा 262 कनाल 7 मरले समेत ऐसे कई गांवों की पंचायती जमीनों पर अवैध कब्जे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.