Move to Jagran APP

11 गांवों के लिए गठित कमेटी में भाजपाईयों को तवज्जो, जानिए कौन-कौन हैं सदस्य Chandigarh News

कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा का कहना है कि जब से गांव नगर निगम के दायरे में आए हैं तब से वहां परेशानियां ज्यादा बढ़ गई है। कमेटियों के सदस्यों को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए।

By Vikas KumarEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 11:32 AM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 11:32 AM (IST)
11 गांवों के लिए गठित कमेटी में भाजपाईयों को तवज्जो, जानिए कौन-कौन हैं सदस्य Chandigarh News
11 गांवों के लिए गठित कमेटी में भाजपाईयों को तवज्जो, जानिए कौन-कौन हैं सदस्य Chandigarh News

चंडीगढ़ [राजेश ढल्ल]। प्रशासन की ओर से नगर निगम को जो 13 गांव ट्रांसफर किए गए हैं, उसके लिए गठित कमेटी में 11 सदस्यों को शामिल किया गया है। कांग्रेस का आरोप है कि इनमें अधिकतर भाजपाईयों को जगह दी गई है। हर कमेटी का चेयरमैन मनोनीत पार्षद को बनाया गया है। मालूम हो कि चंडीगढ़ में पंचायती राज खत्म हो चुका है। ऐसे में अब गांवों के विकास करवाने की जिम्मेदारी इन कमेटियों की होगी।

loksabha election banner

कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा का कहना है कि जब से गांव नगर निगम के दायरे में आए हैं, तब से वहां परेशानियां ज्यादा बढ़ गई है। कमेटियों के सदस्यों को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए। इस संबंध में विपक्ष की भी राय लेनी चाहिए। वहीं मेयर राजेश कालिया का कहना है कि कमेटियों में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें काफी अनुभव है। इनमें गांवों के पूर्व सरपंच और पंचों के अलावा ग्रामीण प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। इससे गांव की समस्याओं को दूर करने का फायदा मिलेगा। आइए जानते है कि किस गांव की कमेटी में किसे किया गया है शामिल

खुडा लाहौरा के चेयरमैन सचिन लोहटिया

खुडा लाहौरा के लिए गठित कमेटी का प्रस्तावित चेयरमैन पार्षद सचिन लोहटिया को बनाया गया है। सदस्यों में प्रीतपाल सिंह, दलबीर सिंह, राकेश कुमार, जगतार सिंह, सावन सिंह,रंजीत सिंह, मंगत सिंह, आशीष अत्री, गुरप्रीत शरण और मनप्रीत चहल को सदस्य बनाया गया है।

दड़वा का चेयरमैन एमएस कांडल

दड़वा के लिए गठित कमेटी का प्रस्तावित चेयरमैन रिटायर्ड मेजर जनरल एमएस कांडल को बनाया गया है। जबकि सदस्यों में गुरप्रीत हैप्पी, शिंगारा सिंह, हरीश शर्मा, धमेंद्र सैनी,बलजीत सिद्धू, नंद कुमार यादव, चमन लाल, शानो देवी, जेपी राणा, दवेंद्र बेनिवाल और पूनम वर्मा को सदस्य बनाया गया है।

खुडा जस्सू का चेयरमैन सचिन लोहटिया

खुडा जस्सू के लिए गठित कमेटी का चेयरमैन सचिन लोहटिया का नाम गवर्नर हाउस भेजा गया है। जबकि इस कमेटी में बलविंदर शर्मा, सुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, हरबंस सिंह, बलबीर सिंह, गगनदीप सिंह, संतोख सिंह, कृष्णा देवी, विनोद कुमार और सुरेंद्र कौर को सदस्य बनाया गया है।

खुडा अलीशेर का चेयरमैन बनाया चरणजीव सिंह

खुडा अलीशेर के लिए गठित कमेटी का प्रस्तावित चेयरमैन पार्षद चरणजीव सिंह को बनाया गया है जबकि इस कमेटी में हुकंम चंद, अमित शर्मा, सोनी सिंह, रतन सिंह धालीवाल,शीतल सिंह, जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सलीम खान, जसबीर कौर, परनीत सिंह और लाज देवी को सदस्य बनाया गया है।

कैंबवाल का चेयरमैन सतप्रकाश अग्रवाल

गांव कैंबवाल के लिए गठित कमेटी का चेयरमैन मनोनीत पार्षद सतप्रकाश अग्रवाल को बनाया गया है। दलीप कुमार, नीता रानी, जगशेर, बलबीर कुमार, श्रीराम,पाला राम, शेर सिंह, हरमेश, गीता देवी और गुरदेव कुमार को सदस्य बनाया गया है।

हाजी मोहम्मद गांव बहलाना की कमेटी का चेयरमैन

गांव बहलना के लिए गठित कमेटी का चेयरमैन मनोनीत पार्षद मोहम्मद हाजी मोहम्मद को बनाया गया है। इस कमेटी में नरेश पंचाल, महावीर सैनी, सुदर्शन शर्मा, बलविंदर सिंह, प्रदीप शर्मा, उदय सिंह राणा, विनोद राणा, शेर सिंह, दर्शन सिंह, बीबी शर्मा और मोहिंदर कौर का नाम सदस्यों के तौर पर शामिल किया गया है।

अजय दत्ता को रायपुर्र खुर्द को बनाया गया चेयरमैन

पार्षद अजय दत्ता को गांव रायपुर्र खुर्द के लिए गठित कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। जबकि लक्ष्मण सिंह, रंजीत सिंह धीमान,दलबीर सिंह, सुरेश कुमार, राज कुमार काला, गुरदीप सिंह, विजेंद्र कुमार, अशोक दुबे, गुरचरण सिंह, हरीश वशिष्ठ और गब्बू लंबरदार को सदस्य बनाया गया है।

अजय दत्ता को रायपुर कलां और मक्खन माजरा का बनाया गया चेयरमैन

पार्षद अजय दत्ता को रायपुर कलां और मक्खन माजरा के लिए गठित कमेटी का भी चेयरमैन बनाया गया है। राम सिंह, गुरदीप सिंह, राजविंदर सिंह, तजेंद्र सिंह, मंदीप सिंह, सतीश मनकोटिया, सुखविदंर सिंह, हरमिंदर सिंह, करनैल सिंह, नायब सिंह और बावन दीप कौर को सदस्य बनाया गया है।

किशनगढ़ की कमेटी का चेयरमैन बनाया गया कमला शर्मा

गांव किशनगढ़ के लिए गठित कमेटी का चेयरमैन कमला शर्मा को बनाया गया है। कमला शर्मा नगर निगम की पूर्व मेयर और भाजपा की पूर्व अध्यक्षा भी रह चुकी है। इस कमेटी में भजन सिंह, कुलविंदर कौर, शीला देवी,धमेंद्र सिंह, नरेंद्र लुभाना,नरेंद्र सिंह लुभाना,विजय कुमार,दरिया सिंह पन्नू, जसविंदर सिंह, सुनील कुमार और मंदीप सिंह को सदस्य बनाया गया है।

धनास की चेयरमैन शिप्रा बंसल को बनाया गया

धनास गांव के लिए गठित कमेटी का चेयरमैन पार्षद शिप्रा बंसल को बनाया गया है। इस कमेटी में पूर्व सरपंच कुलजीत सिंह, हरदेव सिंह, अंग्रेज सिंह, हरभजन सिंह, दीपक उनियाल,भीम सिंह, दलविंदर सिंह, केसर सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह अौर सतविंदर सिंह का नाम सदस्य के तौर पर मंजूरी के लिए प्रशासक को भेजा गया है।

सारंगपुर की चेयरमैन शिप्रा बंसल

गांव सारंपुर के लिए गठित कमेटी का प्रस्तावित चेयरमैन भी शिप्रा बंसल को बनाया गया है।जिसमे गुरमीत सिंह, संधू सिंह, गुरमुख सिंह, अमरीक सिंह, अमरीक सिंह ढींढसा, हरनेक सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरदीप कुमार, हरदीप सिंह, नानक सिंह और सतिंदर सिंह को सदस्य बनाया गया है।

मौलीजागरा की चेयरमैन होगी ज्योत्सना विग

मौलीजागरा गांव के लिए गठित कमेटी का प्रस्तावित चेयरमैन मनोनीत पार्षद ज्योत्सना विग को बनाया गया है। सोहन सिंह, अश्वनी, हरजीत सिंह, सुखदेव सिंह, केएस ठाकुर, अनीता, रेणू शर्मा, गुरप्रीत सिंह, अशोक कुमार, रमेश कुमार और बलबीर सिंह को सदस्य बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.