Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब सरकार का बड़ा कदम, टैक्स न अदा करने पर बादलों की 31 इंटैग्रल कोच परमिट तुरंत प्रभाव से रद्द

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 08:44 AM (IST)

    पंजाब सरकार ने टैक्‍स नहीं चुकाने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पंजाब सरकार ने ऐसी 125 बसों की परमिट को रद कर दिया है। राज्‍य सरकार ने बादलों की 31 इंटैग्रल कोच परमिट को रद कर दिया है।

    Hero Image
    पंजाब में टैक्‍स न चुकाने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़।  पंजाब सरकार ने टैक्‍स चुकाने वाली ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब सरकार ने बादलों की बसों पर भी कार्रवाई की। पंजाब परिवहन विभाग ने टैक्‍स न चुकाने और इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध तेज़ी से कार्रवाई की है। विभाग ने  मोटर वाहन कर चोरी करने के दोष अधीन 125 बस परमिट रद कर दिए हैं। इनमें से 31 परमिट पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और उनके पारिवारिक सदस्यों की बसों के हैं। पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि टैक्‍स चोरी करने वाले किसी भी व्‍यक्ति को नहीं बख्‍शा नहीं जाएगा।     

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरिंदर सिं‍ह राजा वडिंग ने कहा- कोई कितना ही बड़ा रसूख़दार क्यों न हो बख़्शा नहीं जाएगा

    परिवहन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बताया कि यह कार्रवाई बकाया करों का भुगतान न करने और सिस्टम को धोखा देकर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के द्वारा की जा रही कोशिशों पर रोक लगाने के मद्देनज़र की गई है। यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 103 में दर्ज प्रावधानों के पालन के अंतर्गत की गई है।

    उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गलत कामों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।आरटीए अथॉरिटी बठिंडा द्वारा कर डिफॉल्टर होने के कारण बादलों के 30 इंटैग्रल कोच परमिट ओरबिट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के अलावा न्यू फतह ट्रेवल्स का एक परमिट भी रद कर दिया गया है। मनदीप ट्रैवल्‍स के 16 और परमिट भी रद कर दिए गए हैं। न्यू फतह बस सर्विस के विरुद्ध इस साल जनवरी से कर की देनदारी है, जबकि ओरबिट एविएशन प्राईवेट लिमिटेड के खि़लाफ़ मार्च महीने से अक्बटूर, 2021 तक कर जमा कराने में देरी करने के लिए कार्रवाई की गई है।

    इसी तरह की कार्रवाई करते हुए आरटीए अथॉरिटी फरीदकोट ने दो करोड़ 62 लाख रुपये की बकाया कर राशि वाले तीन इंटैग्रल कोच परमिटों के अलावा न्यू दीप बस सर्विस के 73 आम बस परमिट रद कर दिए हैं। मालवा बस सर्विस के दो आम बस परमिट भी रद कर दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner