Move to Jagran APP

शादी के बाद धोखा देकर विदेश भागे NRI दूल्‍हों पर बड़ी कार्रवाई, 450 के पासपोर्ट रद

शादी के बाद विदेश फरार हुए एनआरआइ दूल्‍हों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ऐसे 450 एनआरआइ दूल्‍हों के पासपोर्ट रद क‍र दिए गए हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Thu, 02 Jul 2020 11:37 AM (IST)Updated: Thu, 02 Jul 2020 11:37 AM (IST)
शादी के बाद धोखा देकर विदेश भागे NRI दूल्‍हों पर बड़ी कार्रवाई, 450 के पासपोर्ट रद
शादी के बाद धोखा देकर विदेश भागे NRI दूल्‍हों पर बड़ी कार्रवाई, 450 के पासपोर्ट रद

चंडीगढ़, [बरिंदर रावत]। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में युवतियों से शादी कर विदेश भागे एनआरआइ दूल्‍हों की अब खैर नहीं है। ऐसे दूल्‍होंं पर बड़ी कार्रवाई की गई है। ऐसे 450 दूल्हों के पासपोर्ट रीजनल पासपोर्ट ऑफिस चंडीगढ़ ने रद कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त 83 दूल्हे पासपोर्ट ऑफिस की कार्रवाई के बाद वापस भारत लौट आए हैं। इस बीच रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई अन्य देशों को ऐसे भारतीयों के खिलाफ कार्रवाई को लिखा है जो भारत में शादी करने के बाद पत्नी को धोखा देकर विदेश भाग गए। इन सबके पासपोर्ट रद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

loksabha election banner

गौरतलब है कि वापस लौटने पर पिछले 18 माह में ऐसे 45 और छह माह में ऐसे दस दूल्हों को पकड़ा गया या उन्होंने खुद सरेंडर कर दिया। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के 20 हजार से अधिक दूल्हे शादी करने के बाद विदेश भाग गए हैं। मगर कोरोना संकट के कारण अब एक दर्जन ऐसे दूल्हे विदेशों से वापस भारत लौट आए हैं। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने 450 एनआरआइ दूल्हों के पासपोर्ट रद कर दिए हैं।

 

पासपोर्ट ऑफिस के पास पीडि़त पक्षों की तरफ से शादी कर विदेश भागे दूल्हों के पासपोर्ट रद करने की मांग पहुंच रही है। पासपोर्ट ऑफिस की कार्रवाई के बाद पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के 83 दूल्हे वापस लौट आए और अब एक बार फिर अपने परिवार के साथ रहने को राजी हो गए हैं। 14 दूल्हों को विभिन्न एयरपोर्ट पर लैंड करते ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पासपोर्ट ऑफिस के पास अभी लगभग 60 शिकायतें लंबित हैं। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर विकास कविराज के अनुसार इस कार्रवाई के बाद अब विदेशों से लौटे दूल्हे राजीनामे के लिए पासपोर्ट ऑफिस पहुंच रहे हैं। ऐसे ही 22 दूल्हों की तरफ से परिवार के साथ राजीनामा का शपथ पत्र दिया गया है कि वह अब अपने परिवार को साथ लेकर विदेश जाएंगे। ऐसे दूल्हे तब तक विदेश नहीं जा पाएंगे, जब तक समूची कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हेंं क्लीयरेंस नहीं मिल जाती।

गहने तक लेकर भाग गए थे विदेश

शिबास कविराज के अनुसार अधिकतर मामलों में यह एनआरआइ दूल्हे पत्नी के गहने तक लेकर भाग गए थे। इनमें से कई स्टडी वीजा पर गए, लेकिन वापस नहीं लौटे। कई केस तो ऐसे सामने आए हैं, जिनमें इन दूल्हों ने विदेशों में भी शादियां की हुई थीं।

दिलचस्प बात यह है कि कोरोना संकट के बीच अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में ऐसे तमाम दूल्हों को नौकरी से निकाल दिया गया है। पासपोर्ट ऑफिस में शिकायत संबंधित देशों के विदेश मंत्रालय के साथ-साथ उन कंपनियों को भी की गई थी, जहां वे काम कर रहे थे। कई मामलों में तो विभिन्न अदालतों द्वारा ऐसे दूल्हों को भगोड़ा तक घोषित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें:  ज्ञानी हरप्रीत सिंह का बड़ा बयान- खालिस्तान के नाम पर पकड़े गए युवकों की पैरवी करे SGPC
 

यह भी पढ़ें: बीएसफ जवान की गाड़़ी से गिरकर मौत, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से गहराया सस्‍पेंस 


यह भी पढ़ें: निजी स्‍कूलों को एडमिशन फीस वसूलने की HC की अनुम‍ति को चुनौती देगी पंजाब सरकार


यह भी पढ़ें: पंजाब में बसों में सफर करना महंगा हुआ, किराये में छह पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि

यह भी पढ़ें: Delhi NCR Earthquake: बार-बार भूकंप आने का कारण पता चला, भू-वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा


पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.