Move to Jagran APP

World Police Games : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के AIG आशीष कपूर ने चीन में जीते दो गोल्ड Chandigarh News

एआइजी कपूर ने व‌र्ल्ड पुलिस गेम्स में लगातार चौथी बार मेडल जीता है। उन्होंने साल 2009 कनाडा में 2011 न्यूयार्क में साल 2013 बैलफास्ट और साल 2015 लॉस एंजिल्स में मेडल जीता था।

By Edited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 08:41 PM (IST)Updated: Sun, 18 Aug 2019 03:31 PM (IST)
World Police Games : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के AIG आशीष कपूर ने चीन में जीते दो गोल्ड  Chandigarh News
World Police Games : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के AIG आशीष कपूर ने चीन में जीते दो गोल्ड Chandigarh News

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो के एआइजी आशीष कपूर ने व‌र्ल्ड पुलिस गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। चीन के चेंगदू शहर में आयोजित इन अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टेनिस खिलाड़ी आशीष ने प्रतियोगिता के एकल और युगल वर्ग दोनों वर्ग में जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल किया। व‌र्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स प्रत्येक दो वर्ष बाद होते हैं। इन मुकाबलों में दुनिया भर के पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड के जवान हिस्सा लेते हैं। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि एआइजी कपूर ने व‌र्ल्ड पुलिस गेम्स में लगातार चौथी बार मेडल जीता है।

पिछली चार व‌र्ल्ड पुलिस गेम्स में जीते हैं मेडल
एआइजी आशीष कपूर ने सबसे पहले साल 2009 में कनाडा में आयोजित व‌र्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के एकल मुकाबले में ब्रांज मेडल जीता था। इसके बाद साल 2011 न्यूयार्क में आयोजित व‌र्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में आशीष ने सिल्वर मेडल जीता, साल 2013 बैलफास्ट (आयरलैंड) में और साल 2015 अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता। आशीष कपूर पिछले 17 वर्षो से टेनिस की एकल प्रतियोगिता में ऑल इंडिया पुलिस खेल के चैंपियन हैं और वह बेहतरीन रैं¨कग वाले खिलाड़ी हैं।

कॉलेज में शुरू किया था टेनिस खेलना
एआइजी आशीष कपूर ने बताया कि वह जालंधर सिटी के रहने वाले हैं। उन्होंने टेनिस खेलना अपने कॉलेज के समय में शुरू किया था। डीएवी कॉलेज जालंधर में पढ़ाई के दौरान वह इस खेल से जुड़े। इसके बाद गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में उन्होंने खूब टेनिस खेला। यह खेल उन्हें इतना पसंद है कि अभी भी अपने बिजी शेड्यूल में वह टेनिस खेलने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। रोजाना सुबह 6 से साढ़े 7 बजे तक वह अपने दोस्तों के साथ टेनिस खेलते हैं।

पंजाब पुलिस में कई अहम पदों पर रह चुके हैं आशीष कपूर
एआइजी आशीष कपूर ने बताया कि उन्होंने साल 1993 में पंजाब पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर अपनी ड्यूटी तैनात की थी। साल 2001 में वह डीएसपी पटियाला बन गए थे। इसके बाद चंडीगढ़ में बतौर डीएसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके बाद एसपी सिटी मोहाली बने और अभी पंजाब विजिलेंस ब्यूरो में एआईजी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

युवाओं को समझना चाहिए खेल का महत्व
पंजाब में नशे के दल में जाते हुए युवाओं के सवाल पर आशीष कपूर ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल ही सबसे बढि़या माध्यम है। उन्होंने कहा कि जब हम खेल से जुड़ते हैं तो इससे हमारा शरीर तो ठीक रहता है दूसरा खेल खेलते समझ अच्छे दोस्त भी मिलते हैं, इससे समाज में हमारा दायरा भी बढ़ता है और हम अकेलेपन का शिकार नहीं होते हैं। इसलिए युवाओं को खेल का महत्व समझना चाहिए।

 

loksabha election banner

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.