Move to Jagran APP

पंजाब में कोरोना से एक और की मौत, 125 नए पॉजिटिव केस, 413 मरीज ठीक हुए

पंजाब में काेरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है। राज्‍य में कोरोना से अब तक 99 लोगों की मौत हाे चुकी है। 125 नए करीज के आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्‍या 4171 हो गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Mon, 22 Jun 2020 07:46 AM (IST)Updated: Mon, 22 Jun 2020 07:46 AM (IST)
पंजाब में कोरोना से एक और की मौत, 125 नए पॉजिटिव केस, 413 मरीज ठीक हुए
पंजाब में कोरोना से एक और की मौत, 125 नए पॉजिटिव केस, 413 मरीज ठीक हुए

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। फिरोजपुर में एक 46 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। उसका लुधियाना में ही इलाज चल रहा था। अब राज्य में काेरोना से मरने वालों की संख्या 99 हो गई है। सबसे ज्यादा 31 मौतें अमृतसर में हुई हैं। लुधियाना और जालंधर में 14-14 लोगों की जान गई है। यानी 99 में से 59 मौतें सिर्फ तीन जिलों में ही हुई हैं। 

loksabha election banner

वहीं, राज्य में 125 नए केस सामने आए हैं। लुधियाना में सबसे ज्यादा 44, अमृतसर में 21, फाजिल्का में 19, संगरूर में 15, जालंधर में आठ, गुरदासपुर में पांच, मोहाली में चार, नवांशहर में तीन, फरीदकोट, मुक्तसर व रूपनगर में दो-दो व संगरूर में एक केस रिपोर्ट हुआ है।

पंजाब में बीते दस दिनों में 1180 केस आए हैं। यानी पिछले दस दिनों से रोज औसत 118 केस आ रहे हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4171 हो गई है, हालांकि सक्रिय केस 1372 ही हैं। 2700 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को भी 22 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। दस दिनों में 413 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

---

कोरोना मीटर

आज संक्रमित: 125

आज मौत: 01

कुल संक्रमित: 4171

अब तक स्वस्थ: 2700

सक्रिय केस: 1372

कुल मौत: 99

कुल सैंपल: 2,40,803

यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण का दिखा अनोखा नजारा, कंगन सा नजर आया सूर्य, ब्रह्म सरोवर पर अनुष्‍ठान

यह भी पढ़ें: नवजोत सिद्धू के घर पहु्ंची बिहार पुलिस की टीम, चार दिन से नहीं मिल रहे, नहीं ले रहे समन

यह भी पढ़ें: यादों में रह गई बातें: 'हौसले' की बात करते-करते 'हौसला' तोड़ बैठे सुशांत राजपूत

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.