Amritpal Singh: 15वें दिन भी भगोड़े अमृतपाल की तलाश जारी, जोगा से पूछताछ कर रही पुलिस
Amritpal Singh पंजाब पुलिस 15वें दिन भी भगोड़े अमृतपाल की तलाश कर रही है। पुलिस के हाथ सुराग तो लग रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिल रही। इसके साथ ही साहनेवाल से पकड़े गए जोगा सिंह से पूछताछ की जा रही है।
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता: पंजाब पुलिस को चकमा देकर 15 दिन से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश लगातार जारी है। पुलिस के हाथ सुराग तो लग रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही। पुलिस को एक बार अमृतपाल के होशियारपुर की दसूहा शूगर मिल में होने का इनपुट मिला, पुलिस ने वहां करीब दो घंटे जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला। वहीं पंजाब के 300 से ज्यादा डेरों में भी उसकी तलाश जारी है।
जोगा सिंह से की जा रही पूछताछ
इसके साथ ही साहनेवाल से पकड़े गए जोगा सिंह से पूछताछ की जा रही है। जोगा सिंह ही अमृतपाल, पपलप्रीत और एक अन्य सहयोगी चरनजीत सिंह को उत्तराखंड से पंजाब लेकर आया था। चरनजीत उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मामले में अब तक 30 हार्डकोर अपराधियों को पकड़ा जा चुका है और आठ को एनएसए लगाकर असम जेल भेजा जा चुका है। शनिवार को पुलिस की गतिविधियों पर रहेगी नजर।
ड्रोन से की जा रही तलाशी
बता दें कि खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश अब ड्रोन के जरिए की जा रही है। पुलिस ने जिला होशियारपुर के गांवों मरनाइयां, हरखोवाल और पंडोबारी बीबी में ड्रोन के जरिए तलाशी अभियान चलाया। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि अमृतपाल आत्मसमर्पण करे। अगर वह ऐसा करता है तो कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
अमृतपाल का वीडियो भी आया था सामने
बता दें कि खालिस्तान समर्थक और अमृतपाल सिंह का नया वीडियो और आडियो सामने आया था। इसमें अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि वह सरबत खालसा बुलाकर अपने जत्थेदार होने का सबूत दें।
अमृतपाल ने कहा कि मैंने बगावत की है और यह मेरे लिए परीक्षा की घड़ी है। परंतु जत्थेदार साहिब के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी है क्योंकि उन पर परिवारवाद की राजनीति के आरोप लगते रहे हैं और यह इन आरोपों से मुक्त होने का समय है। अगर आज भी पहले की तरह राजनीति करनी है और पहले वाले काम करने हैं तो हमें भविष्य में जत्थेदारी करके क्या करना है।
अमृतपाल ने वीडियो के जरिए कहा कि पुलिस कर रही साजिश
अपनी वीडियो को लेकर अमृतपाल ने कहा था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि वह पुलिस ने जारी करवाया है और यह साजिश है। ऐसा कुछ नहीं है, यह सरकार गलत है। उस दिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। मैंने आत्मसमर्पण के लिए भी कोई मांग नहीं रखी। पुलिस ने बयान जारी कर अमृतपाल के आत्मसमर्पण के लिए तीन शर्तों की रिपोर्ट को बेबुनियाद बताया।