अमृतपाल ने पुलिस पर उठाए सवाल, बोला- घर से क्यों नहीं किया गिरफ्तार

उसने कहा है कि लोगों के मन में हुकूमत ने जो भय खड़ा किया है उसे खत्म करने के लिए जत्थेदार साहिब नेतृत्व करें। उसने कहा कि वह सतिगुरु सच्चे पातशाह के हाथ में है। उस पर गुरु का आशीर्वाद है और कोई उसका बाल भी बांका नहीं कर सकता।