Amritpal Singh: लाइक की थी अमृतपाल की फोटो, अब शोएब को पुलिस पकड़ के ले गई
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जलालपुर गांव के जिस शोएब को पंजाब पुलिस अपने साथ अमृतसर ले गई थी उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वह बुधवार तक गांव वापस पहुंच जाएगा।
बड़ौत (बागपत), जागरण संवाददाता : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जलालपुर गांव के जिस शोएब को पंजाब पुलिस अपने साथ अमृतसर ले गई थी, उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वह बुधवार तक गांव वापस पहुंच जाएगा।
शोएब ने फेसबुक पर अमृतपाल सिंह का फोटो लाइक कर दिया था, जिसके बाद वह पुलिस की नजर में चढ़ गया।
अमृतपाल की फोटो लाइक करने पर पुलिस पकड़ ले गई थी
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब की अमृतसर पुलिस ने रविवार रात जलालपुर के पूर्व प्रधान अय्यूब के घर दबिश दी। उसके बेटे शोएब को अपने साथ लेकर चली गई। उस दौरान पंजाब पुलिस ने स्वजन के साथ कोई जानकारी साझा नहीं की थी। स्वजन ने कुछ लोगों पर शोएब को जबरन ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी।
मंगलवार को पुलिस ने शोएब को छोड़ दिया
शोएब के भाई जावेद ने बताया कि जानकारी होने के बाद वे अमृतसर पहुंचे और पुलिस से संपर्क करने के बाद शोएब को निर्दोष बताते हुए छोड़ देने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ कर मंगलवार को उसे छोड़ दिया। जावेद ने बताया कि शोएब ने फेसबुक पर अमृतपाल सिंह का फोटो लाइक किया था। ग्राम प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को शोएब को छोड़ दिया है।
अमृतपाल का फ फाईनंसर चढा पुलिस के हत्ते
वारिस पंजाब दे व खालिस्तानी समर्थक भगोड़े अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत कलसी को लेकर अब एक नया खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि कलसी दुबई में जिस कंपनी के साथ जुड़ा था, वह कंपनी पाकिस्तान के एक पूर्व सेना प्रमुख से संबंधित है। इसके अलावा उसके जेल में बंद गैंगस्टरों से संबंधों का भी खुलासा हुआ है।
सूत्राें के अनुसार दुबई की कंपनी पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कवर जावेद बाजवा के बेटे साद बाजवा से संबंधित हैं। कलसी के दुबई में रहने की व्यवस्था खालिस्तान समर्थक आतंकी लखबीर सिंह लंडा ने की थी।