प्रशासक साहब, शहर में खुले अवैध नाइट क्लबों की हो सीबीआइ या विजिलेंस जांच

बिना मंजूरी के शहर के मध्य मार्ग पर खुले नाइट क्लब के मामले में कांग्रेस नेता सतीश कैंथ ने प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित को रविवार को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। कैंथ ने प्रशासक से सीबीआइ या विजिलेंस से जांच करवाने की मांग की है।