Move to Jagran APP

बलबीर सिंह सीनियर, मिल्खा सिंह, हिना सिद्धू समेत 99 को महाराजा रणजीत सिंह अवॉर्ड

खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाने वाले 99 खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित महाराजा रंजीत सिंह अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 07 Jul 2019 08:45 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 08:55 AM (IST)
बलबीर सिंह सीनियर, मिल्खा सिंह, हिना सिद्धू समेत 99 को महाराजा रणजीत सिंह अवॉर्ड
बलबीर सिंह सीनियर, मिल्खा सिंह, हिना सिद्धू समेत 99 को महाराजा रणजीत सिंह अवॉर्ड

जेएनएन, चंडीगढ़। खेल के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धाक जमाने वाले 99 खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित महाराजा रंजीत सिंह अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब पंजाब सरकार यह अवॉर्ड देगी। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नौ जुलाई को चंडीगढ़ में 18 दिग्गज खिलाड़ियोंं समेत अन्य खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगे। 

loksabha election banner

खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने कहा कि 18 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में पंजाब का नाम विश्व स्तर पर चमकाया है। महाराजा रणजीत सिंह अवॉर्ड की शुरुआत 1978 में हुई थी, लेकिन इन खिलाड़ियों को अब तक राज्य का सर्वोच्च खेल सम्मान नहीं मिला पाया था। क्योंकि इन्होंने 1978 से पहले राज्य व देश के लिए उपलब्धियां हासिल की थीं।

इन खिलाड़ियों में लिविंग लीजेंड कहे जाने वाले तीन बार ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर, राष्ट्रमंडल और एशियाई खेल के चैंपियन मिल्खा सिंह, एशिया के सर्वोत्तम एथलीट बने गुरबचन सिंह रंधावा, भारत को एकमात्र हॉकी विश्व कप जिताने वाले कप्तान अजीत पाल सिंह, भारतीय क्रिकेट के चोटी के स्पिनर बिशन सिंह बेदी, एशियाई खेल में पहला स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला एथलीट कमलजीत कौर संधू प्रमुख हैं।

इसके अलावा ब्रिगेडियर हरचरन सिंह, कर्नल बलबीर सिंह, बलदेव सिंह, हरमीक सिंह, हरदीप सिंह, जगजीत सिंह, गुलशन राय, जयपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह फिड्डा, परमजीत सिंह और हरभजन सिंह शामिल हैं। 2010 के बाद यह अवॉर्ड नहीं दिए जा सके हैं। इसके अलावा वर्ष 2011 से 2018 तक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले 81 खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया जाएगा।

वर्ष 2011: 15 खिलाड़ी

राजपाल सिंह, राजिंदर सिंह रहेलू, हिना सिद्धू, मनदीप कौर, गगनदीप कौर, दिलावर सिंह, कुलजीत सिंह, जगदीप सिंह, कोमलप्रीत शुक्ला, रविपाल, रणजीत कौर, मनकिरन कौर, गुरचंद सिंह, हरदीप सिंह और मनजीत सिंह।

वर्ष 2012: 14 खिलाड़ी

नवप्रीत कौर, सुनीता रानी, गुरिंदर सिंह, अमृत सिंह, शम्मीप्रीत कौर, किरनजीत कौर, राजवंत कौर, सरवनजीत सिंह, साहिल पठानिया, जशनदीप सिंह, लखबीर कौर, नवजोत कौर, रणजीत सिंह और महांबीर सिंह।

वर्ष 2013: 5 खिलाड़ी

मनदीप कौर, अमनदीप कौर, सपना दत्ता, समित सिंह और तृप्तपाल सिंह।

वर्ष 2014: 5 खिलाड़ी

दविन्दर सिंह, गुरबाज़ सिंह, जैसमीन, मनदीप सिंह और बलजीत सिंंह।

वर्ष 2015: 10 खिलाड़ी

अरपिंदर सिंह, तृषा देब, शाहबाज सिंह भंगू, धर्मवीर सिंह, अमन कुमार, रूबी तोमर, शिव कुमार, विकास ठाकुर, दविंदर सिंह और अमनदीप शर्मा।

वर्ष 2016: 15 खिलाड़ी

स्वर्ण सिंह विर्क, खुशबीर कौर, कंवलप्रीत सिंह, अमजोत सिंह, रेखा रानी, नीलम रानी, प्रभजोत कौर बाजवा, मनिंदर कौर, गुरविंदर सिंह, राजविंदर कौर, गुरिंदर सिंह, मलायका गोयल, गुरप्रीत सिंह, जसवीर कौर और पारुल गुप्ता।

वर्ष 2017: 7 खिलाड़ी

राज रानी, अमनदीप कौर (हैंडबाल), अमनदीप कोर (हॉकी), वरिंदर कुमार, अजितेश कौशल, दविंदर सिंह और संजीव कुमार।

वर्ष 2018: 10 खिलाड़ी

मनप्रीत सिंह, नवजीत कौर ढिल्लोंं, रमनदीप कौर, गुरजीत कौर, रणदीप कौर, वीरपाल कौर, नवनीत कौर, साहिल चोपड़ा, हर्षदीप कौर और वीना अरोड़ा को अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.