Move to Jagran APP

पंजाब में 403 और कोरोना मरीज ठीक, तीन और लोगों की मौत, 128 नए पॉजिटिव मरीज मिले

पंजाब में काेरोना के 403 और मरीज ठीक होने के बाद अस्‍पतालों से डिस्‍चार्ज किए गए हैं। दूसरी ओर राज्‍य में तीन और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। राज्‍य में 128 नए केस की पुष्टि हुई।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Fri, 19 Jun 2020 09:00 AM (IST)Updated: Fri, 19 Jun 2020 09:00 AM (IST)
पंजाब में 403 और कोरोना मरीज ठीक,  तीन और लोगों की मौत, 128 नए पॉजिटिव मरीज मिले
पंजाब में 403 और कोरोना मरीज ठीक, तीन और लोगों की मौत, 128 नए पॉजिटिव मरीज मिले

चंडीगढ़, जेएनएन। पंजाब में कोरोना मरीजों का ठीक हाेना जारी है। राज्‍य मे 403 और मरीजाें काे ठीक होने के बाद अस्‍पतालाें से डिस्‍चार्ज किया गया। दूसरी ओर राज्‍य में कोरोना से मौत का सिलसिला भी जारी है। तीन और कोरोना मरीजों ने दमतोड़ दिया है। इसके साथ ही पंजाब में काेराेना के 128 नए मरीजाें की पुष्टि भी हुई है।

loksabha election banner

अमृतसर, जालंधर व संगरूर में तीन लोगों की मौत हो गई। अमृतसर के श्री गुरु रामदास अस्पताल में उपचाराधीन जसपाल नगर सुल्तानविंड के 62 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। अमृतसर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। यहां चार संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों की भी जान गई है। हालांकि, इनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

राज्य में दस दिन में 31 की मौतें, 949 संक्रमित, 403 स्वस्थ हुए

संगरूर में भी मृतकों का आंकड़ा बढ़ रहा है। यहां मालेरकोटला में गांव दोलेवाल की 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यहां अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। जालंधर में भी 30 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जिले में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

राज्य में 128 नए पॉजिटिव केस आए। अमृतसर में सबसे ज्यादा 34 पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एक एएनएम व पंजाब पुलिस के दो जवान भी शामिल हैं। जालंधर में चार पुलिसकर्मियों समेत पांच संक्रमित पाए गए हैं।

लुधियाना में 25, संगरूर में 18, मोहाली में 11, तरनतारन में नौ, पटियाला में सात, बरनाला व पठानकोट में आठ-आठ, कपूरथला में दो व रूपनगर में एक मरीज संक्रमित पाया गया। पंजाब में कुल संक्रमितों की संख्या 3721 हो गई है। हालांकि इनमें से सक्रिय केस 1065 ही हैं। वीरवार को राज्य भर में 31 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में दस दिन में 31 लोगों की मौत हुई है, जबकि 949 संक्रमित पाए गए और 403 स्वस्थ हुए।

-------

कोरोना मीटर

नए संक्रमित: 128

नई मौत: 3

कुल संक्रमित: 3721

अब तक स्वस्थ: 2570

एक्टिव केस: 1065

कुल मौत: 86

कुल सैंपल: 2,19,528

यह भी पढ़ें: वीरों को नम आंखों से अंतिम विदाई, शहीद सतनाम व मनदीप को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

यह भी पढ़ें: सूर्य ग्रहण पर होगा अद्भूत नजारा, सुबह सवा नौ बजे शुरू, जानें मोक्ष और सूतक काल का समय

यह भी पढ़ें: मेटीरियल केमेस्ट्री विज्ञानी का बड़ा दावा- चुटकी भर मीठा सोडा कर सकता है कोरोना का इलाज

यह भी पढ़ें: हरियाणा के आइपीएस अफसरों को सुशांत के सुसाइड पर शक, प्रदेश में ADGP हैं उनके जीजा

यह भी पढ़ें: हरियाणा पछाड़ेगा पंंजाब को, गायों पर बड़ा प्रयोग हुआ सफल और अब बहेगी दूध की धारा

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.