Move to Jagran APP

PSEB Exam (Open School) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ओपन स्कूल की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं कल से, देखें डेटशीट

PSEB Exam (Open School) पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ओपन स्कूल अतिरिक्त विषय कारगुजारी स्पेशल चांस परीक्षाएं 26 अक्टूबर से शुरू होंगी। कोविड-19 (COVID 19) महामारी के कारण परीक्षाएं इस बार यह परीक्षाएं अक्टूबर में ली जा रही हैं।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Sun, 25 Oct 2020 11:59 AM (IST)Updated: Sun, 25 Oct 2020 12:42 PM (IST)
PSEB Exam (Open School) : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ओपन स्कूल की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं कल से, देखें डेटशीट
पीएसईबी ओपन स्कूल की परीक्षाएं कल से। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, अमृतसर/मोहाली। Punjab school education board (PSEB) exam: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से ली जाने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की ओपन स्कूल, अतिरिक्त विषय, कारगुजारी, स्पेशल चांस परीक्षाएं 26 अक्टूबर से शुरू होंगी। कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षाएं इस बार अक्टूबर में ली जा रही हैं। परीक्षा में 1.25 लाख लाख स्टूडेंट हिस्सा लेंगे।

loksabha election banner

यह परीक्षाएं सुबह 11 बजे से 2.15 बजे दोपहर तक होंगी। कटाई सिलाई, प्री-वोकेशन विषय व एनएसक्यूएफ विषय के लिए परीक्षा का समय दो घंटे तय किया गया है। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट भरने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

अमृतसर के डीईओ सेकेंडरी सतिंदरबीर सिंह ने बताया कि सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। अमृतसर में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 26 सुपरिंटेंडेंट व डिप्टी कंट्रोलर शिक्षा विभाग की ओर से तैनात किए गए हैं। जिस स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां के प्रिंसिपल को कंट्रोलर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नकल रोकने के लिए उनकी अगुआई में टीमें पारदर्शिता से काम करेंगी। उधर, डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस कम कार्यकारी मजिस्ट्रेट जगमोहन सिंह ने कहा कि जिले में दसवीं व 12वीं की अनुपूरक परीक्षाएं 29 अक्टूबर से 17 नवंबर तक हो रही हैं।

कक्षा दसवीं की डेटशीट

26 अक्टूबर को दसवीं की पंजाबी-ए, 27 अक्टूबर को अंग्रेजी, 28 अक्टूबर को संगीत वादन, 29 अक्टूबर को विज्ञान, 30 अक्टूबर को संगीत गायन, गृह विज्ञान, दो नवंबर को गणित, तीन नवंबर को संगीत तबला, चार नवंबर को पंजाबी-बी, पांच नवंबर को मैकेनिकल ड्राइंग व अन्य, छह नवंबर को हिंदी, सात नवंबर को सेहत व शारीरिक शिक्षा, सात नवंबर को कंप्यूटर साइंस, 10 नवंबर को एनएसक्यूएफ विषय, 11 नवंबर को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

कक्षा 12वीं की डेटशीट

12वीं कक्षा की 26 को पंजाबी, 27 को पब्लिक एडमिन, 28 अक्टूबर को जनरल अंग्रेजी, 29 को वातावरण शिक्षा, 30 को हिस्ट्री, दो नवंबर को गणित, तीन नवंबर को डांस, चार नवंबर को होम साइंस, पांच नवंबर को कंप्यूटर एप्लीकेशन, छह नवंबर को सोशोलोजी, सात नवंबर को शारीरिक शिक्षा, नौ नवंबर को रिलीजन स्टडीज, 10 नवंबर को वैकल्पिक पंजाबी, 11 नवंबर को इकनोमिक्स, 12 नवंबर को कंप्यूटर साइंस, 13 नवंबर को ज्योग्राफी, 16 को फिलासफी, हिस्ट्री व 17 नवंबर को राजनीतिक शास्त्र की परीक्षा होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.