Move to Jagran APP

पंजाब सरकार की नीतियों का किया विरोध

मंगलवार को विधायक पवन टीनू की अगुवाई में यूथ अकाली दल दोआबा जोन के महासचिव अमृतपाल सिंह खरल कलां ब्लॉक समिति सदस्य परमजीत कुमार पम्मा सर्कल शहरी जत्थेदार परमिंदर सिंह करवल ने पंजाब सरकार की अनुसूचित जाति विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 05 Aug 2020 06:49 AM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 07:31 AM (IST)
पंजाब सरकार की नीतियों का किया विरोध
पंजाब सरकार की नीतियों का किया विरोध

संसू, भोगपुर: मंगलवार को विधायक पवन टीनू की अगुवाई में यूथ अकाली दल दोआबा जोन के महासचिव अमृतपाल सिंह खरल कलां, ब्लॉक समिति सदस्य परमजीत कुमार पम्मा, सर्कल शहरी जत्थेदार परमिंदर सिंह करवल ने पंजाब सरकार की अनुसूचित जाति विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

prime article banner

इस क्रम में अकाली नेताओं ने नगर पंचायत दफ्तर से आदमपुर टी प्वाइंट तक, गांव डल्ला, लड़ोई, भटनूरा लुबाना, पतियाल, खरल कलां, रास्तगो, माधोपुर, मोगा आदि गांवों में प्रदर्शन किया। इस मौके पर सेवा सिंह, ओंकार सिह, जसविदर सिंह, सतनाम सिह, पार्षद सुखजीत सिह, चरनजीत चन्नी आदि मौजूद थे। पतारा के गांवों में किया प्रदर्शन

जंडूसिघा : सर्कल पतारा के गांवों में अकाली नेताओं व वर्करों ने पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किए। बोलीना में सर्कल प्रधान दविदर सिंह बुढियाणा व पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह की अगुआई में कैप्टन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर मक्खन सिंह नंबरदार, रशविदर सिंह, सतपाल सिंह, लखवीर सिंह, जत्थेदार जसवीर सिंह, पंच भूपिदर सिंह, गुरचरण सिंह, गुरजीत बाघा, प्रीतम सिंह, रोमनदीप सिंह, शरनजीत सिंह, इकबाल सिंह, अमृत, दीपकजोत सिंह आदि मौजूद थे। डीसी आफिस के मुलाजिम कल से हड़ताल पर

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विस यूनियन (पीएसएमएसयू) के समूह विभागों के क्लेरिकल कर्मियों ने छह से 14 अगस्त तक कलम छोड़ हड़ताल करने का फैसला किया है। उक्त जानकारी जिला प्रधान तेजिदर सिंह ने दी। वीरपाल कौर की गिरफ्तारी के लिए दिया ज्ञापन

संवाद सहयोगी, करतारपुर : बीबी वीरपाल कौर बठिडा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर एसजीपीसी सदस्य जत्थेदार रणजीत सिंह काहलों की अगुआई में धार्मिक एवं सामाजिक सभा सोसायटियों ने मिलकर डीएसपी परमिदर सिंह को मांगपत्र सौंपा। जत्थेदार रणजीत सिंह काहलों ने बताया कि गत दिनो बीबी वीरपाल कौर ने डेरा सिरसा मुखी गुरमीत राम रहीम की तुलना गुरु साहिब से की जिससे सिख संगत की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से बीबी वीरपाल कौर की गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर अजीत सिंह, हरविदर रिकू, हरभजन सिंह, जगरूप सिंह, सुच्चा सिंह, रंजीत सिंह, जगतार सिंह, निरंजन सिह मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.