Move to Jagran APP

तपिश पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह

गरमी और तेज धूप के बीच भी मतदाताओं के कदम नहीं थमे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 May 2019 10:13 PM (IST)Updated: Mon, 20 May 2019 06:26 AM (IST)
तपिश पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह
तपिश पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह

जासं, चंडीगढ़ : गरमी और तेज धूप के बीच भी मतदाताओं के कदम नहीं थमे। शहर के कई मतदान केंद्रों में लोगों ने लंबे समय तक इंतजार करने के बाद अपनी बारी का इंतजार करने के बाद मतदान किया। कालोनियों और गांवों के मतदान केंद्रों में एक मिनट भी लाइन नहीं टूटी, सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी रही। धनास के चार मंजिल वाले फ्लैट्स, बापूधाम और मनीमाजरा में शाम 7 बजे के बाद भी मतदान होता रहा। जबकि सेक्टर-25 के सरकारी स्कूल में रात 8.30 बजे तक मतदान चलता रहा। इस बीच शहर में कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। सिर्फ कुछ मतदान केंद्र में मामूली दलों के अलग अलग कार्यकर्ताओं में कहासुनी के मामले सामने आए। सेक्टर-25 के स्कूल के बाहर कुछ मतदाताओं की पुलिस के साथ मामूली बहस हुई।

loksabha election banner

इस बार 36 उम्मीदवार मैदान में थे जिनका भविष्य ईवीएम मशीन में बंद हो गया है। 23 मई को मतगणना के बाद पता चलेगा कि शहर का नया सांसद कौन होगा। धनास, डड्डूमाजरा,मलोया और मौलीजागरा जैसे मतदान केंद्रों का यह हाल था कि यहां पर मतदान करने के लिए लोग सुबह छह बजे ही पहुंच गए थे। पिछले चुनाव के आंकड़े

साल 2014 में भाजपा की किरण खेर ने 69 हजार से ज्यादा के मार्जिन से दर्ज की थी जीत

- खेर को एक लाख 91 हजार 362 वोट हासिल हुए थे।

- दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल रहे थे। उन्हें एक लाख 21 हजार 720 वोट हासिल हुए थे।

- वहीं आप की गुलपनाग को एक लाख 8 हजार 679 वोट पड़े थे। चुनावी साल कुल मतदाता मतदान प्रतिशत में

1980 196156 64.2

1984 229291 68.1

1989 334522 64.84

1991 372792 57.3

1996 450599 58.4

1998 531146 53.69 1999 584656 48.35

2004 526168 51.3

2009 522650 65.5

2014 615214 73.7


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.