Move to Jagran APP

बेहतर काम पर पुलिस कर्मियोंको मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़: सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को रिटायर्ड, बेहतर काम करने वाले और

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Jan 2018 09:27 PM (IST)Updated: Tue, 30 Jan 2018 09:27 PM (IST)
बेहतर काम पर पुलिस कर्मियोंको मिला सम्मान
बेहतर काम पर पुलिस कर्मियोंको मिला सम्मान

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़: सेक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को रिटायर्ड, बेहतर काम करने वाले और पुलिस की मदद करने वाले लोगों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में प्रशासक के सलाहकार परिमल राय मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर डीजीपी तेजिंद्र सिंह लूथरा, डीआइपी ओम प्रकाश मिश्र, एसएसपी निलांबरी विजय जगदाले, एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद,एसपी ईश सिंघल और एसपी रवि कुमार सिंह सहित अन्य डीएसपी व इंस्पेक्टर उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस की मदद करने वालों में फेज-3 मोहाली निवासी उदयवीर को पाच हजार का नकद ईनाम व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं सेक्टर-26 पुलिस लाइन स्थित सरकारी हाई स्कूल की पियून कमला को अच्छी डय़ूटी देने पर पाच हजार नकद इनाम व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए इंस्पेक्टर रवि कुमार, जसमीत सिंह, सतनाम सिंह, अवजिंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, एएसआइ लाजवंती, बिक्रम सिंह, हेड कास्टेबल लक्ष्मण सिंह और कास्टेबल अमरजीत सिंह शामिल थे।

loksabha election banner

वहीं पुलिस विभाग में अच्छा काम करने वाले पुलिस कर्मियों को नवाजा गया। इनमें क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, साइबर सेल सब इंस्पेक्टर सतिंद्र कुमार, वूमेन चाइल्ड एंड यूनिट के डीएसपी रीडर हेड कास्टेबल बलविंद्र सिंह, पुलिस स्टेशन-36 के हेड कास्टेबल राकेश सिंह, पुलिस लाइन में तैनात हेड कास्टेबल प्रदीप कुमार, आरटीसी में रीडर कास्टेबल राजिंद्र सिंह, सीआईडी में कास्टेबल विजय कुमार शामिल थे।

ये जवान किए सम्मानित

ट्रैफिक स्टाफ लाइन सब इंस्पेक्टर शरणजीत सिंह, केयर टेकर कुलवंत सिंह, सिक्योरिटी के एसआइ अश्वनी कुमार, हेड कास्टेबल नैब सिंह, सुरजीत सिंह, वायरलेस ऑपरेटर राम मेहर, कास्टेबल सत्यावान, हेड कास्टेबल दलबीर, सीनियर कास्टेबल लाल बहादुर, रेनू शर्मा, कास्टेबल संतोष कुमार, कास्टेबल जसबीर सिंह, सीनियर कास्टेबल सरवन सिंह, कास्टेबल जोगिंद्रपाल, कास्टेबल राम किशन, लेडी कास्टेबल सविता, कास्टेबल विजय कुमार, परमजीत कौर, ट्रैफिक हेल्प लाइन में गुरजीत कौर, हवलदार अमरजीत सिंह, वालंटियर अजय दत्त व कमल किशोर शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.