Move to Jagran APP

11 पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब पुलिस के 11 अफसरों को किया सम्मानित।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 01:39 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:11 AM (IST)
11 पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित
11 पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित

जागरण संवाददाता, मोहाली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब पुलिस के 11 अफसरों को अपनी ड्यूटी ईमानदारी और समर्पित भावना के साथ निभाने पर स्वरूप मुख्यमंत्री पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बेमिसाल सेवाएं निभाने वाली 43 शख्सियतों को भी सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने शौर्य चक्र मेजर हरमिदर पाल सिंह की याद में फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भेंट की। जिन्होंने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ लड़ते हुए प्रेरणामयी नेतृत्व, बेमिसाल बहादुरी और साहस दिखाया। सेना की सर्वोच्च परंपराओं के अनुसार बेमिसाल बलिदान दिया। इस दौरान एसपी हेडक्वार्टर रोपड़ जगजीत सिंह, एसीपी इंडस्ट्रियल एरिया संदीप कुमार और डीएसपी हेडक्वार्टर रोपड़ चंद सिंह को 'मुख्यमंत्री रक्षक पदक' के साथ सम्मानित किया गया। ड्यूटी के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले अन्य पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री मेडल के साथ सम्मानित किया। जिनमें एसीपी (ट्रैफिक-1) लुधियाना गुरदेव सिंह, डीएसपी इंटेलिजेंस विग पीएपी कमलजीत कुमार, इंस्पेक्टर विजिलेंस ब्यूरो पटियाला रेंज प्रीतपाल सिंह, इंस्पेक्टर स्पेशल सैल इंटेलिजेंस पंजाब सुखजीत सिंह, बरनाला से सब इंस्पेक्टर हर्षजोत कौर, पीपीए फिल्लौर के सब इंस्पेक्टर भूपिदर सिंह, फतेहगढ़ साहिब से सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह, विजिलेंस ब्यूरो एसएएस नगर के एएसआइ हेडक्वार्टर कुलभूषण बग्गा, एएसआइ इंटेलिजेंस विग पंजाब मनप्रीत सिंह, एएसआइ इंटेलिजेंस विग पंजाब नरिदर कुमार और कांस्टेबल इंटेलिजेंस विग पंजाब बिक्रमजीत सिंह शामिल हैं। ये समाजसेवी भी सम्मानित

loksabha election banner

इनके अलावा स्वतंत्रता संग्रामी स्वर्ण सिंह और गुरदीप सिंह का भी सम्मान किया गया। इसी तरह चार समाज सेवियों रोटरी क्लब मोहाली के प्रधान हरजीत सिंह, सामाजिक वर्कर परमदीप सिंह भबात, गांव बरसालपुर के सरपंच जसप्रीत सिंह और फूलों की काश्त में प्रगतिशील शख्सियत गुनीत कौर को उनकी शानदार सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इनके अलावा रंगमंच की प्रसिद्ध हस्ती हरबख्श सिंह लता, रोड सेफ्टी इंजीनियर चरनजीत, गणित की अध्यापिका जगजीत कौर, सीनियर सहायक कुलदीप चंद, जल स्पलाई और सेनिटेशन के कार्यकारी इंजीनियर साहिल शर्मा और खुशप्रीत सिंह, सीनियर सहायक ऋतु कपूर, जिला वन अधिकारी गुरनाम प्रीत सिंह, जन सेहत के कार्यकारी इंजीनियर कमल किशोर, ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारी डेराबस्सी सुखचैन सिंह, तहसीलदार मोहाली सुखपिन्दर कौर, महामारी विज्ञानी डॉ. हरमनदीप कौर, जूनियर सहायक रमनदीप सिंह, पटवारी बचित्तर सिंह, सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, एएसआइ नरपिदर पाल सिंह, एएसआइ सुखपाल सिंह, कांस्टेबल वरिदर सिंह, प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर अजितेश कौशल, एएसआइ गुरमीत सिंह, हेड कांस्टेबल करनदीप सिंह, जूनियर सहायक संजीव कुमार, कानूगो (चुनाव) सुरिदर कुमार, सुनीता शर्मा, लोक निर्माण विभाग (बीएंडआर) के कार्यकारी इंजीनियर अर्शदीप सिंह, जिला परिषद के सचिव रवीन्द्र सिंह, डीएसएम अनीष गर्ग, एसडीओ मोहित नागपाल, जिला रोजगार और व्यापार ब्यूरो के डिप्टी सीईओ मनजेश कुमार, रघबीर सिंह संधू और मदन मित्तल को अपने-अपने क्षेत्रों में निभाई शानदार सेवाओं के चलते सम्मानित किया गया।

खेल के क्षेत्र में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को भी नवाजा

इसी तरह मुख्यमंत्री द्वारा चाहत अरोड़ा, बलजिंदर सिंह और जसनूर कौर को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा नशा रोकथाम अधिकारी (डैपो) दलजीत कौर, रजिन्दर सिंह और कर्नल सज्जन प्रकाश को नशाखोरी की समस्या को रोकने के लिए उनके द्वारा दी गई प्रशंसनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। 10 झांकियां निकाल दिखाया विकास के काम को

मुख्यमंत्री द्वारा मार्च पास्ट की तैयारियों के लिए परेड कमांडर डीएसपी गुरशेर सिंह संधू, इंस्पेक्टर सीआइडी पीआरटीसी जहान खेलां चरनजीत सिंह और इंस्पेक्टर बाज सिंह को मोमेंटो दिए गए। मार्च पास्ट में हिस्सा लेने वाले स्कूलों के विभिन्न ग्रुपों में से मां भागो प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट फॉर ग‌र्ल्स को सर्वोत्तम ग्रुप का पुरुस्कार मिला। विभिन्न विभागों/एजेंसियों की कुल 10 झांकियों द्वारा राज्य सरकार की सर्वपक्षीय विकास और कल्याण स्कीमों को दिखाया गया। जिनमें से रोजगार उत्पत्ति विभाग की झांकी को सर्वोत्तम घोषित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.