चंडीगढ़ में डेंगू के 105 मरीज, अस्पतालों के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स के लिए लगी रही लंबी लाइनें, ये सावधानियां बरतें
चंडीगढ़ में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर में इस समय 105 डेंगू के मरीज हैं। वहीं शहर के अस्पतालों के ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग रही हैं ।
By Ankesh Thakur Publish Date: Sat, 17 Sep 2022 11:24 AM (IST)Updated Date: Sat, 17 Sep 2022 11:24 AM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है। अब तक 105 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। डेंगू और मलेरिया की चपेट में आए लोगों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ते ही सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंक में मरीजों के तीमारदारों की लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं।
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से बचने को लेकर प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। जगह-जगह चेकिंग के अलावा फागिंग की जा रही है। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।
बरसात के बाद मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़ने लगे हैं, ऐसे में प्रशासन ने लोगों को इन बीमारियों से सतर्क रहने के लिए कहा है। प्रशासन ने लोगों के लिए एडवाइजारी जारी करते हुए इन बीमारियों से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें की हिदायतें दी हैं। लोगों को बचाने के लिए रक्तदान की अपील डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की चपेट में आए लोगों को प्लेट्लेट्स के लिए ब्लड बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जिसकी वजह से ब्लड बैंक में खून की कमी सामने आ रही है।
ऐसे में कई सामाजिक संगठनों ने शहर में जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाने की पहल की है। श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर, श्री किन्नर कैलाश महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पीजीआइ ब्लड बैंक और थैलेसेमिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से लोगों से रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान करने की अपील की है।
क्या करें
- पानी के कंटेनर, ओवर हेड टैंक को सही तरीके से ढक कर रखें।
- हफ्ते में एक बार आफिस, घर, फैक्ट्री, स्कूल में रखे कूलर व कंटेनर को जरूर साफ करें।
- सुबह और शाम के समय मच्छर मारने वाली दवाइयों और रेपेलेंट्स का इस्तेमाल करें।
- सुबह और शाम के समय फुल स्लीव के कपड़े पहनें जोकि बाजुओं और पैरों का ढक कर रखें।
- मेश डोर, कोयल और वैपर मैट का मच्छरों को दूर रखने के लिए इस्तेमाल करें।
- छोटे बच्चों को मच्छरदानी में सुलाएं।
- घर के आसपास, छत पर, ग्राउंड एरिया में या किसी कबाड़ में पानी इक्ट्ठा न हो।
क्या ना करें
- स्कूल, घर, फैक्ट्री, आफिस में किसी जगह या कंटेनर में पानी इक्ट्ठा न होने दें।
- कूलर में पानी लंबे समय तक न छोड़ें।
- घर, आफिस, फैक्टरी और स्कूल में किसी कंटेनर में पानी को बिना ढके न रखें।
- एसप्रीन और ब्रयूफेन डेंगू के बुखार में मरीज को न दें।
Edited By: