Move to Jagran APP

316 में से 100 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त

नगर निगम के चुनावी समर में सोमवार का दिन नामांकन पत्र जांच के लिए रखा गया है। 35 वार्ड के लिए कुल 316 नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा हुए थे। इनमें से 100 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Dec 2021 10:35 PM (IST)Updated: Mon, 06 Dec 2021 10:35 PM (IST)
316 में से 100 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त
316 में से 100 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

loksabha election banner

नगर निगम के चुनावी समर में सोमवार का दिन नामांकन पत्र जांच के लिए रखा गया है। 35 वार्ड के लिए कुल 316 नामांकन रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा हुए थे। इनमें से 100 नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें अधिकतर कवरिग कैंडीडेट शामिल है जिनका नामांकन मुख्य कैंडीडेट का नामांकन किसी सूरत में रद होने की स्थिति में कवर करने के लिए कराया गया था। जांच के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों ने कवरिग कैंडीडेट का नामांकन निरस्त कर दिया। दो वार्ड ऐसे जिनमें तीन मुख्य प्रत्याशी ही बचे

वार्ड नंबर-11 और वार्ड नंबर-23 ऐसे बचे हैं जिनमें तीन-तीन प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं। भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच ही इन दोनों वार्ड में मुकाबला रहेगा। इसी तरह से नौ वार्ड ऐसे हैं जिनमें जांच के बाद चार-चार प्रत्याशी एक दूसरे का मुकाबला करेंगे। जांच के बाद भी 13 वार्ड ऐसे बचे हैं जिनमें सात या इससे अधिक उम्मीदवार अभी भी मैदान में हैं। इनमें आजाद उम्मीदवार अधिक होने से मामला उलझा हुआ है। वहीं वार्ड नंबर-29 ऐसा है, जिसमें उम्मीदवार सबसे अधिक हैं। जांच के बाद भी यहां 11 उम्मीदवार अभी मैदान में हैं। सेक्टर-55, 56, पलसौरा वाला एरिया इस वार्ड के तहत आता है। इसके अलावा चार वार्ड ऐसे हैं जिनमें दस-दस उम्मीदवार मैदान में डंटे हैं। हालांकि अभी नाम वापसी की प्रक्रिया रहती है। नौ दिसंबर को कई उम्मीदवार नाम वापस लेंगे। भाजपा, कांग्रेस अपने नाराज नेताओं को मनाकर उनका नाम वापस लेने के लिए जोड़ तोड़ में जुटे हैं। असली पिक्चर नौ को ही क्लीयर होगी। मेयर रविकांत ने नसीब जाखड़ को सरकारी कर्मी बता जताई आपत्ति

मेयर रविकांत ने इंटक के प्रधान नसीब जाखड़ के चुनाव लड़ने पर उन्हें सरकारी इंप्लाइज बताते हुए चुनाव लड़ने पर आपत्ति दर्ज कराई थी। इस पर चुनाव आयोग ने नसीब से स्पष्टीकरण मांगा तो उन्होंने लिखित में जवाब दिया कि वह सरकारी नौकरी से त्यागपत्र दे चुके हैं। रविकांत ने यह भी कहा था कि जो पता उन्होंने नामांकन पत्र में दिया है वह सरकारी मकान है। नसीब नौकरी छोड़ चुके हैं तो सरकारी मकान में कैसे रह रहे हैं। इस पर नसीब ने आयोग को बताया कि त्यागपत्र के बाद उनको कुछ समय सरकारी मकान में रहने के लिए मिलता है। यह समय पूरा होने पर वह मकान छोड़ देंगे।

कुल नामांकन दाखिल हुए 316

जांच के बाद बचे 216

निरस्त हुए 100

वापस लिए शून्य नामांकन की जांच के बाद वार्ड वाइज शेष बचे उम्मीदवार

वार्ड 01

कुल नामांकन 12

जांच के बाद बचे 08

निरस्त 04

नाम वापसी 00

--------- वार्ड 2

कुल नामांकन 7

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 03

नाम वापसी 00

------------- वार्ड 3

कुल नामांकन 12

जांच के बाद बचे 09

निरस्त 03

नाम वापसी 00

---------

वार्ड 4

कुल नामांकन 8

जांच के बाद बचे 07

निरस्त 01

नाम वापसी 00

-----------

वार्ड 5

कुल नामांकन 9

जांच के बाद बचे 5

निरस्त 04

नाम वापसी 00

------------ वार्ड 6

कुल नामांकन 10

जांच के बाद बचे 07

निरस्त 03

नाम वापसी 00

-----------

वार्ड 7

कुल नामांकन 11

जांच के बाद बचे 08

निरस्त 03

नाम वापसी 00

-------------

वार्ड 8

कुल नामांकन 14

जांच के बाद बचे 10

निरस्त 04

नाम वापसी 00

------------

वार्ड 9

कुल नामांकन 9

जांच के बाद बचे 07

निरस्त 02

नाम वापसी 00

-------------

वार्ड 10

कुल नामांकन 7

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 03

नाम वापसी 00

---------

वार्ड 11

कुल नामांकन 5

जांच के बाद बचे 03

निरस्त 02

नाम वापसी 00

-----------------

वार्ड 12

कुल नामांकन 7

जांच के बाद बचे 06

निरस्त 01

नाम वापसी 00

---------------

वार्ड 13

कुल नामांकन 06

जांच के बाद बचे 05

निरस्त 01

नाम वापसी 00

-----------------

वार्ड 14

कुल नामांकन 10

जांच के बाद बचे 06

निरस्त 04

नाम वापसी 00

----------------

वार्ड 15

कुल नामांकन 13

जांच के बाद बचे 10

निरस्त 03

नाम वापसी 00

---------------

वार्ड 16

कुल नामांकन 09

जांच के बाद बचे 06

निरस्त 03

नाम वापसी 00

---------------

वार्ड 17

कुल नामांकन 08

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 04

नाम वापसी 00

--------------

वार्ड 18

कुल नामांकन 06

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 02

नाम वापसी 00

------------

वार्ड 19

कुल नामांकन 09

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 05

नाम वापसी 00

---------------

वार्ड 20

कुल नामांकन 10

जांच के बाद बचे 10

निरस्त 00

नाम वापसी 00

-------------

वार्ड 21

कुल नामांकन 11

जांच के बाद बचे 06

निरस्त 05

नाम वापसी 00

--------------

वार्ड 22

कुल नामांकन 06

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 02

नाम वापसी 00

--------------

वार्ड 23

कुल नामांकन 06

जांच के बाद बचे 03

निरस्त 03

नाम वापसी 00

-------------

वार्ड 24

कुल नामांकन 07

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 03

नाम वापसी 00

---------------

वार्ड 25

कुल नामांकन 09

जांच के बाद बचे 06

निरस्त 03

नाम वापसी 00

---------------

वार्ड 26

कुल नामांकन 11

जांच के बाद बचे 07

निरस्त 04

नाम वापसी 00

--------------

वार्ड 27

कुल नामांकन 09

जांच के बाद बचे 05

निरस्त 04

नाम वापसी 00

---------------

वार्ड 28

कुल नामांकन 08

जांच के बाद बचे 06

निरस्त 02

नाम वापसी 00

-----------

वार्ड 29

कुल नामांकन 14

जांच के बाद बचे 11

निरस्त 03

नाम वापसी 00

-------------

वार्ड 30

कुल नामांकन 07

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 03

नाम वापसी 00

-----------

वार्ड 31

कुल नामांकन 06

जांच के बाद बचे 04

निरस्त 02

नाम वापसी 00

-----------

वार्ड 32

कुल नामांकन 12

जांच के बाद बचे 10

निरस्त 02

नाम वापसी 00

-----------

वार्ड 33

कुल नामांकन 08

जांच के बाद बचे 05

निरस्त 03

नाम वापसी 00

--------------

वार्ड 34

कुल नामांकन 10

जांच के बाद बचे 07

निरस्त 03

नाम वापसी 00

----------------

वार्ड 35

कुल नामांकन 10

जांच के बाद बचे 07

निरस्त 03

नाम वापसी 00


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.