Move to Jagran APP

सुखबीर ने दो कांग्रेसियों को पार्टी में शामिल किया तो चार पार्षदों समेत आठ बाहर निकले

शहर में शनिवार को बड़ी सियासी उठापटक का दिन रहा। इस तरह का घटनाक्रम शायद ही इससे पहले कभी हुआ हो। एक तरफ अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले पार्टी के महासचिव एवं पूर्व पार्षद इकबाल ¨सह बबली ढिल्लों तथा उनकी ही समर्थक वार्ड छह से मौजूदा पार्षद शैरी गोयल शिअद अध्यक्ष सुखबीर ¨सह बादल व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल की अगुवाई में अकाली दल में शामिल हो गए, तो दूसरी ओर शिअद के चार पार्षद और चार अन्य नेता शिअद को अलविदा कह गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 12 Jan 2019 11:25 PM (IST)Updated: Sat, 12 Jan 2019 11:25 PM (IST)
सुखबीर ने दो कांग्रेसियों को पार्टी में शामिल किया तो चार पार्षदों समेत आठ बाहर निकले
सुखबीर ने दो कांग्रेसियों को पार्टी में शामिल किया तो चार पार्षदों समेत आठ बाहर निकले

जागरण संवाददाता, ब¨ठडा

loksabha election banner

शहर में शनिवार को बड़ी सियासी उठापटक का दिन रहा। इस तरह का घटनाक्रम शायद ही इससे पहले कभी हुआ हो। एक तरफ अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले पार्टी के महासचिव एवं पूर्व पार्षद इकबाल ¨सह बबली ढिल्लों तथा उनकी ही समर्थक वार्ड छह से मौजूदा पार्षद शैरी गोयल शिअद अध्यक्ष सुखबीर ¨सह बादल व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल की अगुवाई में अकाली दल में शामिल हो गए, तो दूसरी ओर शिअद के चार पार्षद और चार अन्य नेता शिअद को अलविदा कह गए। अकाली दल के यह सभी नेता पार्टी में अपनी उपेक्षा से गहरे आहत थे। लेकिन सुखबीर और हरसिमरत ने इनके पार्टी छोड़े की कोई परवाह नहीं की। जबकि इस घटनाक्रम से कांग्रेसी नेताओं में गहरी खुशी का आलम है। कांग्रेस इसे शोले फिल्म के गब्बर के डायलॉग तुम एक मारोगे तो हम तीन मारेंगे की तरह ले रहे हैं। दोनों पूर्व कांग्रेसियों के शिअद में शामिल होने के बारे में उनका कहना है कि यह लोग पहले ही पार्टी से निकाले हुए थे।

बरनाला रोड स्थित एक पैलेस में आयोजित प्रभावशाली कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद एवं पूर्व महासचिव इकबाल ¨सह बबली ढिल्लों तथा पार्षद शैरी गोयल पति अम¨रदर ¨सह व अपने साथियों समेत शिअद प्रधान सुखबीर ¨सह बादल व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की अगुवाई में अकाली दल में शामिल हुए। जिन्हें सिरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल किया गया। बबली ढिल्लों के अकाली दल में शामिल होने के बाद शिअद को उम्मीद है कि अब शहर में उनकी सीट पक्की हो जाएगी। बबली ने बड़ा इकट्ठ जुटाकर अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया। जिससे सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल काफी उत्साहित नजर आ रही थे। सुखबीर बोले- सभी का इस्तीफा किया मंजूर

सुखबीर ¨सह बादल से इस संबंधी पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सभी का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। उनके लिए पार्टी सुप्रीम है, न कि कोई व्यक्ति विशेष। जबकि केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि इन लोगों ने दस साल सत्ता सुख भोगा है। लेकिन अब पार्टी को छोड़ना बेहद ¨नदनीय है। ब¨ठडा में शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका

उधर, कांग्रेसी नेताओं के शिअद में शामिल होने से पहले पार्षद मास्टर हरमंदर ¨सह संधू, निर्मल ¨सह संधू, बलजीत ¨सह राजू सरां तथा रा¨जदर ¨सह सिद्धू ने अकाली दल से इस्तीफा दे दिया। इनके साथ पूर्व पार्षद राजू मान, बीसी ¨वग के सर्किल प्रधान गुरदीप ¨सह, आइटी ¨वग के सर्किल प्रधान गौरव शर्मा, वार्ड 44 के प्रधान जसपाल ¨सह तथा यूथ अकाली दल के थर्मल सर्किल प्रधान हरजीत ¨सह ने भी पार्टी छोड़ने का एलान किया है। इन लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि वह सुखबीर बादल और हरसिमरत बादल के पीए कल्चर से दुखी होकर पार्टी छोड़ रहे हैं। पार्टी में पुराने वर्करों को कोई मान-सम्मान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सुखबीर और हरसिमरत की ओर से पूर्व विधायक सरूप चंद ¨सगला को भी नजरंदाज किया जा रहा है। सुखबीर व हरसिमरत के पीए डिकटेटरशिप कर रहे हैं। अकाली दल अपनी नीतियों से भटक चुका है। जिस कारण ही पार्टी लगातार लोगों में अपना आधार खो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और भी बड़े धमाके होंगे। कई और पार्षद भी शीघ्र ही उनके साथ आएंगे। अपने साथियों के साथ विचार विमर्श कर अगला कदम उठाएंगे। अकाली दल बन रहा खाली दल: जयजीत

वित्तमंत्री मनप्रीत बादल के रिश्तेदार व कांग्रेसी नेता जयजीत ¨सह जोजो जोहल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के बाद से टकसाली आगू लगातर पार्टी को छोड़ रहे हैं। अकाली दल अब खाली दल बनकर रह गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.